Economic Freedom Index में भारत को मिला 87वां स्थान, चीन 111 पर... लिस्ट में कौन है सबसे नीचे?
Economic Freedom Index List: 165 देशों वाले आर्थिक आजादी सूचकांक में एक स्थान फिसलकर भारत 87वें स्थान पर आ गया है. इस बारे में रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी गई है. भारत पिछले साल इस सूची में 86वें स्थान पर था.
Economic Freedom Index: इंडिया इस साल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स (Economic Freedom Index) में नीचे गिर गया है. 165 देशों वाले आर्थिक आजादी सूचकांक में एक स्थान फिसलकर भारत 87वें स्थान पर आ गया है. इस बारे में रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी गई है. भारत पिछले साल इस सूची में 86वें स्थान पर था.
कौन जारी करता है रिपोर्ट?
कनाडा के फ्रेजर इंस्टिट्यूट की ‘दुनिया की आर्थिक स्वतंत्रता : 2021-वार्षिक रिपोर्ट’ दिल्ली स्थित शोध संस्थान ‘सेंटर फॉर सिविल सोसायटी’ के साथ मिलकर भारत में जारी की गई है.
1980 से अबतक काफी सुधरी है रैंकिंग
इसमें कहा गया है कि भारत की रेटिंग 1980 से अबतक काफी सुधर गई है. यह 4.90 से 6.62 हो गई है. हालांकि, अन्य देशों की तुलना में हमारी रैंकिंग गिर गई है. इसका मतलब है कि जहां भारत में कुल मिलाकर काफी सुधार हुआ है, लेकिन अन्य देशों की तुलना में यह कम है. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एशिया में भारत बहुत अच्छा कर रहा है.
कहां दिखी है ग्रोथ?
भारत ने जहां सरकार (7.57 से 7.64) और लोन, श्रम और व्यापार के विनियमन (5.96 से 5.98) में मामूली वृद्धि दर्ज की है. वहीं, कानूनी प्रणाली और संपत्ति के अधिकार (5.3 से 5.29) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने की स्वतंत्रता (6.27 से 6.19 तक) में थोड़ी गिरावट आई.
कौन-कौन से देश हैं किस नंबर पर
इस रेटिंग में 10 के जितना करीब स्कोर होगा, आर्थिक आजादी का स्तर उतना ही बेहतर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेटिंग में सबसे ऊपर सिंगापुर है. इसके बाद हांगकांग, स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड, अमेरिका, आयरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा हैं.
वेनेजुएला है सबसे नीचे
आपको बता दें इस लिस्ट की रैंकिंग में चीन 111वें स्थान पर है. वेनेजुएला एक बार फिर अंतिम स्थान पर रहा है. रैंकिंग में अन्य महत्वपूर्ण देशों में जापान (20वें), जर्मनी (23वें), फ्रांस (47वें) और रूस (104वें) स्थान पर हैं.
इनपुट - भाषा एजेंसी के साथ