GDP Growth in FY 2024: नीति आयोग के सदस्य (NITI Aayog member) अरविंद विरमानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कच्चे तेल (Crude Oil Price) की ऊंची कीमतों तथा जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ी अनिश्चितता के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) करीब 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. विरमानी ने यह भी कहा कि भारत में सकल घरेलू बचत अनुपात लगातार बढ़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू में कही ये बात


नीति आयोग के सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि मेरा वृद्धि अनुमान (भारत की जीडीपी वृद्धि का) 6.5 प्रतिशत है क्योंकि मुझ लगता है कि वैश्विक जीडीपी में उतार-चढ़ाव से कमोबेश सामंजस्य बैठा लिया गया है.


अमेरिकी अर्थशास्त्रियों ने किया गलत दावा


अमेरिका स्थित कुछ अर्थशास्त्रियों के भारत के आर्थिक वृद्धि को बढ़ा-चढ़ाकर बताने का दावा करने पर विरमानी ने कहा कि उन्होंने देखा है कि कुछ पूर्व अधिकारियों को यह पता नहीं था कि जीडीपी का निर्माण कैसे किया जाता है क्योंकि वे अकादमिक पृष्ठभूमि से आए हैं.


वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी 


वित्त मंत्रालय ने भी पिछले हफ्ते बढ़ी हुई जीडीपी की आलोचना को खारिज किया था और कहा था कि उसने आर्थिक वृद्धि की गणना के लिए आय पक्ष के अनुमानों का इस्तेमाल करने की निरंतर प्रथा का पालन किया है. मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने पहली तिमाही के आंकड़ों को देखने के बाद अपने अनुमानों में बदलाव किया है.


GDP ग्रोथ रेट


भारत की 2022-23 की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) 7.2 प्रतिशत रही थी, जो 2021-22 से 9.1 प्रतिशत कम है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है.


अर्थशास्त्री ने कही ये बात


प्रख्यात अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत के लिए ‘‘कच्चे तेल की कीमतें’’ चिंता का विषय बनी है. विरमानी ने कहा है कि अगर हम 10 साल पहले की बात करें... सऊदी अरब और अमेरिका कमोबेश एक ही भू-राजनीतिक मंच पर थे और वे चीजों का समन्वय करते थे... लेकिन पिछले पांच वर्षों में यह स्थिति बदल गई है.


कच्चे तेल की कीमतें 10 महीने के रिकॉर्ड पर


अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें 10 महीनों में पहली बार 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई. वर्तमान में 92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं. उन्होंने कहा है कि हाल ही में, हमने देखा है कि जब तेल की कीमतें उचित स्तर पर आने लगीं तो उसने (सऊदी अरब ने) तेल उत्पादन में कटौती कर दी और रूस ने भी ऐसा ही किया.


गिर रही है बचत


विरमानी के अनुसार अल नीनो की स्थिति का मुद्दा फिर सामने आया है और जलवायु परिवर्तन के कारण अनिश्चितता बढ़ गई है. घरेलू बचत के पांच दशक के निचले स्तर पर गिरने के बारे में किए सवाल पर विरमानी ने कहा कि सकल घरेलू बचत नहीं, बल्कि शुद्ध घरेलू बचत गिर रही है. उन्होंने कहा है कि सकल घरेलू बचत अनुपात लगातार बढ़ा है. शुद्ध घरेलू बचत अनुपात कम हो रहा है क्योंकि उपभोक्ता ऋण तेजी से बढ़ रहा है.


इनपुट - भाषा एजेंसी