नयी दिल्ली : वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज भरोसा जताया कि विश्व बैंक की अगले साल की व्यापार सुगमता संबंधी सूची में भारत शीर्ष 100 देशों में होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व बैंक की पिछले महीने जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत फिलहाल 189 देशों की सूची में 130वें स्थान पर है। पिछले साल की तुलना में भारत की स्थिति 12 पायदान सुधरी है। सिन्हा ने कहा, हम कारोबार में सुगमता की सूची में 12 पायदान चढ़े हैं। यह रैंकिंग मई, 2015 पर आधारित है। हमने कई महत्वपूर्ण पहल की हैं जिनके नतीजे अब दिखने शुरू हुए हैं।


सिन्हा ने यहां करड़ वैश्य बैंक-डन एंड बैड्रस्ट्रीट के एसएमइ्र बिजनेस एक्सिलेंस पुरस्कार-2015 समारोह में कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि जब अगली सूची आएगी तो हम कारोबार में सुगमता की दृष्टि से शीर्ष 100 देशों में होंगे। सिन्हा ने कहा कि यदि भारतीय अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत की दर से बढ़ती है, तो अगले दस साल में हम अपनी अर्थव्यवस्था को आसानी से दोगुना कर 4,000 से 5,000 अरब डॉलर कर सकते हैं।