Jio Finance App: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियोफाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए यूजर्स को UPI पेमेंट, डिजिटल बैंकिंग, बिल पेमेंट सर्विस, म्यूचुअल फंड पर लोन की सुविधा, डिजिटल बैंकिंग, इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसे तमाम फीचर्स मौजूद होंगे.
Trending Photos
Jio Finance: रिलायंस इंडस्ट्री के चेरमैन मुकेश अंबानी लगातार अपनी कंपनी का विस्तार कर रहे हैं. अब उन्होंने डिजिटल मोबाइल बैंकिंग के सेक्टर में एंट्री कर ली है.मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd.) ने JioFinance App को लॉन्च किया है. कंपनी ने ऐप का BETA वर्जन पेश किया है. इस ऐप के लॉन्च होने से कई कंपनियों की टेंशन बढ़ गई होगी. डिजिटल बैंकिंग सर्विस में पेटीएम, फोनपे, एमेजॉन पे, गूगलपे जैसे ऐप की चिंता बढ़ गई है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियोफाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए यूजर्स को UPI पेमेंट, डिजिटल बैंकिंग, बिल पेमेंट सर्विस, म्यूचुअल फंड पर लोन की सुविधा, डिजिटल बैंकिंग, इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसे तमाम फीचर्स मौजूद होंगे. यूजर्स आसानी से इस ऐप के जरिए तमाम डिजिटल पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आज जियो फाइनेंस ऐप पर कार इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्यरोंस की सर्विस ले सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए अलग-अलग बैंकों और बीमा कंपनियों के साथ टाइअप किया है. इस ऐप पर आप सेविंग अकाउंट ओपन कर सकेंगे. वहीं रिलायंस स्मार्ट पॉइंट पर आपको कैश निकालने की सुविधा मिलेगी. जियो फाइनेंस ऐप पर आपको यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं आप इस ऐप से म्यूचुअल फंड पर लोन ले सकेंगे. कुछ ही मिनटों में आपको यहां लोन मिल जाएगा.
मुकेश अंबानी अपनी बिजनेस स्ट्रैटजी से मार्केट में तहलका मचाने के एक्सपर्ट है. जब रिलायंस ने जियो लॉन्च किया था, उन्होंने अपने फ्री और अनलिमिटेड ऑफर के दम पर टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मचा दी. कुछ ही सालों में जियो देश की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी बन गई. अब जब जियो फाइनेंस डिजिटल बैंकिंग के सेक्टर में उतर रही है, माना जा रहा है कि यहां भी मुकेश अंबानी क्रांति लाएंगे. कंपनी आने वाले दिनों में अपने सर्विसेस का विस्तार होम लोन तक करेगी.
हाल ही में मुकेश अंबानी की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल की JioMart ने बड़ा ऐलान किया है. जियो मार्ट 30 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की नई सर्विस शुरू करने की प्लानिंग कर रही है. शुरुआत 7-8 शहरों से होगी, जो धीरे-धीरे देश के 1000 शहरों तक जाएगी. हालांकि बता दें कि इस बारे में फिलहाल रिलायंस की ओर से आधिकारिक बयान का इतंजार है. फिलहाल जियोमार्ट स्लॉटेड और नेक्स्ट-डे डिलीवरी ऑप्शन देता है, लेकिन अगर 30 मिनट वाला ऑप्शन शुरू हुआ तो ब्लिंकिट, बिग बास्केट, जेप्टो जैसी क्विक डिलीवरी ऐप की परेशानी बढ़ेगी.
मुकेश अंबानी की संपत्ति
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19,50,000 करोड़ है. फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 9,48,000 करोड़ है. उनकी कंपनी लगातार विस्तार कर रही है.