Waiting List in Train: इंडियन रेलवे के साथ आपने भी कभी तो ट्रेवल किया ही होगा. देश में यात्रा करने का सबसे सस्ता साधन इंडियन रेलवे ही है. जब सबसे सस्ता साधन है तो जाहिर है कि भीड़ भी ज्यादा ही होती होगी. इस भीड़ भाड़ से बचने के लिए रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा देता है. मतलब ट्रेन में आप अपनी सीट बुक करके कहीं भी जा सकते हैं, लेकिन ऐसा तो मुमकिन नहीं है कि सभी को सीट मिल जाए, पर ये भी नहीं है कि सीट फुल होने के बाद रेलवे रिजर्वेशन करने ही बंद कर दे, क्योंकि कुछ लोगों के प्लान बदलते भी हैं जिसकी वजह से वो अपना टिकट कैंसिल कराते हैं. तो ये सीट खाली तो नहीं रहेगी. इन्हीं सीटों से क्लियर होती है वेटिंग. रेलवे में 7 तरह की वेटिंग होती है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह कौनसी होती है और सबसे पहले कौनसी क्लियर होती है.



 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं