नई दिल्ली : अगर आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. नई दिल्ली और तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच पांचवी व छठी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते कई रेलगाडियों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ के रूट में बदलाव कर इन्हें चलाने का निर्णय लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 जुलाई तक चलेगी काम
रेलवे की ओर से 19 जुलाई 2019 से 21 जुलाई 2019 तक नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जाना है. ऐसे में नई दिल्ली से पूर्व की ओर जाने वाली और पूर्व से आने वाली ज्यदातर ट्रेनें प्रभावित रहेगी.




रेलवे की तरफ से ये इंटरलिंग का काम पूरा किए जाने के बाद ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए आउटर पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे को दो रेल लाइनें और मिलेंगी जिसके जरिये ट्रेनों को सीधी स्टेशन पर ले जाया जा सकेगा.