नई दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने पिछले काफी समय से रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए 8 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ा दिए हैं. इन ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ने से उत्तर प्रदेश, मध्या प्रदेश समेत दक्षिण भारत जाने वाले करोड़ों यात्रियों को फायदा होगा. रेलवे की तरफ से पिछले कुछ दिनों में कई रेलगाड़ियों को अस्थायी स्टॉपेज दिए गए हैं. अभी इन 8 ट्रेनों को भी प्रयोगात्मक तौर पर छह महीने के लिए स्टॉपेज दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उम्बरगांव स्टेशन पर रुकेगी यह ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को 24 फरवरी, 2019 से प्रयोगात्मक तौर पर 6 महीने के लिए उम्बरगांव स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.



ये होगा ट्रेन का शेड्यूल
बांद्रा से अहमदाबाद के लिए चलने पर यह ट्रेन लगभग 10.16 बजे रात उम्बरगांव पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी दो मिनट रुकने के बाद 10.18 बजे चल देगी. वहीं अहमदाबाद से चलने पर यह गाड़ी दोपहर 3.21 बजे इस स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 3.23 बजे चल देगी.