दिल्ली: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने होली (Holi) पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए 5 ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेन में रिजर्वेशन की बुकिंग  18 मार्च से शुरू हो जाएगी जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. स्पेशल ट्रेन (Special Train) के जरिए त्योहार पर यात्री आराम से अपने घर पहुंच सकेंगे.


कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- ट्रेन संख्या 09371/09372 इंदौर से पुरी के लिए  23 मार्च को रवाना होगी. देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, संबलपुर सिटी और भुवनेश्वर होते हुए ट्रेन पुरी पहुंचेगी. वापसी में पुरी से 25 मार्च को इंदौर के लिए छूटेगी.


2- ट्रेन संख्या 09227/09228 मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन होगी, जो कि वडोदरा, रतलाम और उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन आज से शुरू हो रही है.


3- ट्रेन संख्या 09229/09230  मुंबई सेंट्रल से जयपुर के बीच चलेगी. यह ट्रेन भी दुरंतो सुपरफास्ट होगी और सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार को चलेगी. वडोदरा, रतलाम और सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी.


4- ट्रेन संख्या 09231/09232 सेंट्रल मुंबई से हापा के बीच रोज चलेगी. यह दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और राजकोट होते हुए हापा पहुंचेगी.


5- ट्रेन संख्या 09016/09015 इंदौर से लिंगमपल्ली के बीच सप्ताह में एक दिन शनिवार को ही चलेगी. यह हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर और कलबुर्गी होते हुए लिंगमपल्ली पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें: BSNL 18-24 महीने में शुरू करेगी 4G सेवाएं, सरकार ने संसद में बताया-निजीकरण की कोई योजना नहीं


केवल कन्फर्म टिकट वाले कर सकेंगे यात्रा


कोरोना काल को देखते हुए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. नियमों के मुताबिक केवल केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का अधिकार होगा. ट्रेन में कम से कम भीड़ हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके, इस वजह से इस नियम को बनाया गया है. इन सभी 5 ट्रेन में बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है.


LIVE TV: