नई दिल्ली : फरक्का एक्सप्रेस प्रमुख रूप से बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली पहुंचती है. ऐसे में इस गाड़ी के रास्ते में पड़ने वाले ज्यादातर बड़े रेलवे स्टेशनों के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इन नम्बरों के जरिए इस गाड़ी में यात्रा कर रहे लेागों के परिजन अपने परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए ये है हेल्पलाइन ......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


रेलवे ने इस रेल हादसे को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं. ये हैं हेल्पलाइन नम्बर


मुगलसराय (दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन)
BSNL-05412-254145
रेलवे का नम्बर -027-73677


पटना का हेल्पलाइन नम्बर (बीएसएनएल)


0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292


मालदा- 03512-266000, 269055
भागलपुर- 0641-2422433,2421232
साहिबगंज- 06436-222061
जमालपुर- 06344-243101
न्यू फरक्का- 7595046555     
 
बनारस- 0542- 2503814
कानपुर- 9794830975, 9794830973
प्रतापगढ़- 05342-220492
रायबरेली- 0535 - 2213154


दिल्ली के लिए हेल्पलाइन
011-23341074,1073