Indian Railway: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जो 132 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, उनका व्यावहारिक रूप से पुनर्विकास किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भारत के लिए एक धरोहर स्टेशन है. यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल इस स्टेशन को इस तरह से डिज़ाइन किया जा रहा है कि धरोहर संरक्षित भी रहे और स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस भी हो सके.


आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन


अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि इस डिज़ाइन को दुनिया के बेहतरीन डिज़ाइनरों और स्थानीय लोगों की मदद से तैयार किया गया है, जिन्हें इसकी अच्छी समझ है. यह प्रोजेक्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसका काम भी शुरू हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि रिडेवलपमेंट स्टेशन में यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल की व्यवस्था की जाएगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्टेशन यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएगा.


भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है. लाखों यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे अपने बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए बेहतरीन डिजाइन किए गए फेसेड, शानदार प्लेटफार्म, कियोस्क, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल और बच्चों को खेलने के लिए एरिया जैसी सुविधा देगी.


DFC भारतीय रेलवे का रत्न


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि समर्पित माल ढुलाई गलियारा (डीएफसी) भारतीय रेलवे की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है, जिसने देश के आपूर्ति प्रबंधन क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. उन्होंने इसे ‘‘भारतीय रेलवे का रत्न’’ करार दिया.


वैष्णव ने ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (डीएफसीसीआईएल) के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर इसके पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में इस कॉरिडोर पर 350 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं और इससे देश में रसद परिवहन की दक्षता में सुधार हुआ है.