Indian Railways Latest News: देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में घने कोहरे और ठंड के कारण यातायात व्‍यवस्‍था चौपट हो गई है. प‍िछले द‍िनों यूपी रोडवेज ने कोहरे में बढ़ते हादसों को ध्‍यान में रखते हुए रात 8 से सुबह 8 बजे तक बसों का संचालन बंद करने का फैसला क‍िया था. घने कोहरे का असर दिल्ली-NCR में रेल यातायात पर भी पड़ा है. दिल्ली आने वाली 15 से ज्‍यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ये ट्रेनें अपने गंतव्‍य पर दो से चार घंटे की देरी से चल रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया
रेलवे की तरफ से घने कोहरे के कारण दो ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. दरअसल, लंबी दूरी की ट्रेनें कोहरे में अक्‍सर लेट हो जाती हैं, ज‍िसके कारण यात्र‍ियों को भारी परेशानी होती है. स्‍टेशन पर सही समय से पहुंचने के बाद भी यात्र‍ियों को घंटों इंतजार के बाद ट्रेन म‍िल पा रही है. आइए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में ज‍िनके समय में बदलाव क‍िया गया है और जो देरी से चल रही हैं.


इन ट्रेनों का समय में हुआ बदलाव
15484--द‍िल्‍ली-अलीपुरद्वार स‍िक्‍क‍िम महानंदा--7.35 से अब 10.30 हुआ
12280--नई द‍िल्‍ली--झांसी एक्‍सप्रेस--6.55 से अब 8.35 हुआ


देरी से चलने वाली ट्रेनें
02569--दरभंगा-नई द‍िल्‍ली स्‍पेशल--3 घंटे की देरी
12801--पुरी-नई द‍िल्‍ली पुरुषोत्‍तम एक्‍सप्रेस--2.45 घंटे की देरी
02563--बरौनी-नई द‍िल्‍ली स्‍पेशल--2 घंटे की देरी
15658--कामाख्‍या-द‍िल्‍ली ब्रह्मपुत्र--3 घंटे की देरी
20805--विशाखापट्टनम-न‍िजामुद्दीन--2 घंटे की देरी
22181--जबलपुर-न‍िजामुद्दीन--3 घंटे की देरी
12615--चेन्‍नई-नई द‍िल्‍ली--2 घंटे की देरी
12721--हैदराबाद-न‍िजामुद्दीन--2.30 घंटे की देरी
14205--अयोध्‍या कैंट--द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस--4 घंटे की देरी
14207--प्रतापगढ़-ल्‍ली जंक्‍शन पद्मावत--3 घंटे की देरी
12229--लखनऊ-नई द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस--3 घंटे की देरी
12557--मुज्‍जफरपुर-आनंद व‍िहार--2 घंटे की देरी
12429--लखनऊ-नई द‍िल्‍ली मेल--2 घंटे की देरी
12391--राजगीर-नई द‍िल्‍ली श्रमजीवी--3.15 घंटे की देरी
14554--दौलतपुर चौक-द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस--2 घंटे की देरी


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं