Indian Railways: पटना वालों को खुश करने वाली खबर, रेलवे का प्लान जानकर खुशी से उछल पड़े मुसाफिर
Patna Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रस्तावित रूट को भी जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा. पटना- रांची वंदे भारत में पांच जनरल और एक लग्जरी कोच होगा. ट्रेन में दो लोको पायलट के साथ 530 यात्रियों की यात्रा करने की क्षमता होगी.
Indian Railways Update: भारतीय रेलवे की तरफ से पटना और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल रन किया गया. बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को इसी महीने हरी झंडी दिखाई जाने का प्लान है. बिहार की वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन की विशेष रूप से ICF चेन्नई के सीनियर इंजीनियर की तरफ से मॉनीटरिंग की गई थी. हालांकि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे की तरफ से किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई.
सही तारीख जल्द सामने आएगी
रेलवे अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वंदे भारत की शुरुआत की सही तारीख की जानकारी जल्द दी जाएगी. पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रस्तावित रूट को भी जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा. पटना- रांची वंदे भारत में पांच जनरल और एक लग्जरी कोच होगा. ट्रेन में दो लोको पायलट के साथ 530 यात्रियों की यात्रा करने की क्षमता होगी. ट्रेन 128 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
ताली बजाकर जश्न मनाया गया
ट्रायल के दौरान वंदे भारत के पटना जंक्शन पर आगमन पर ताली बजाकर और सेल्फी लेकर जश्न मनाया गया. आपको बता दें लोको पायलट और चालक दल के सदस्यों को हाई-स्पीड ट्रेन की शुरुआत से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. रेलवे मंत्रालय की तरफ से पटना-गया-कोडरमा-हजारीबाग-टाउन-बरकाकाना- बीआईटी मेसरा-ततीसिलवाई-रांची मार्ग पर वंदे भारत को चलाने की योजना बनाई जा रही है.
यह रूट करीब 378 किलोमीटर लंबा है और हाई-स्पीड ट्रेन 6 से सात घंटे में इस दूरी को कवर कर लेगी. आपको बता दें फिलहाल देशभर में अलग-अलग रूट पर 18 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 2019 में नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर किया गया था.