Indian Railways: `भारत गौरव` का टिकट बुक कराने वाले राम भक्तों को झटका, इस कारण रद्द हुई यह ट्रेन
IRCTC Bharat Gaurav Train: 24 अगस्त को चलने वाली भारत गौरव ट्रेन को IRCTC की तरफ से रद्द कर दिया गया है. ट्रेन कैंसिल करने का कारण बताते हुए IRCTC ने बताया कि गाड़ी में यात्रियों की कम बुकिंग के चलते ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया गया.
Bharat Gaurav Tourist Train: अगर आपने या आपके किसी परिचित ने रामायण सर्किट पर घूमने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Toursit Train) का टिकट कराया है तो यह खबर आपको निराश कर देगी. जी हां, दिल्ली से 24 अगस्त तो निकलने वाली इस ट्रेन को IRCTC की तरफ से कैंसिल कर दिया गया है. दरअसल, रेलवे की तरफ से राम भक्तों के लिए रामायण सर्किट पर घूमने के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को शुरू किया गया था.
24 अगस्त को दिल्ली से चलनी थी यह ट्रेन
राम भक्तों को लेकर जाने वाली इस ट्रेन को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Toursit Train) नाम दिया गया है. यह दूसरी स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 24 अगस्त को चलनी तय थी. लेकिन IRCTC की तरफ से इसे रद्द कर दिया गया है. ट्रेन कैंसिल करने का कारण बताते हुए IRCTC ने बताया कि गाड़ी में यात्रियों की कम बुकिंग के चलते ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया गया.
यह रामायण सीरीज की दूसरी ट्रेन
इससे पहले भी IRCTC की तरफ से रामायण सर्किट पर 'श्री रामायण यात्रा' का आयोजन किया जा चुका है. IRCTC की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 24 अगस्त को चलने वाली दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन यात्रियों की कम संख्या के कारण रद्द कर दी गई है. भारत गौरव (Bharat Gaurav Tourist Train) के नेतृत्व में यह रामायण सीरीज की दूसरी ट्रेन थी.
इन जगहों की होनी थी सैर
IRCTC के श्री रामायण यात्रा में 19 रात और 20 दिन का सफर होता है. इस दौरान यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी कई जगहों की सैर कराई जाती है. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी, प्रयागराज, श्रृंगारपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम आदि जगह शामिल हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर