Jammu and Kashmir Train: भारतीय रेलवे की तरफ से जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लिए दो स्‍पेशल ट्रेन शुरू करने का प्‍लान क‍िया जा रहा है. रेलवे की तरफ से यह प्‍लान‍िंग आने वाले महीनों के ल‍िए की जा रही है. इसका मकसद कश्‍मीर के ल‍िए कनेक्टिविटी बढ़ाना है. नई शुरू की जाने वाली दो ट्रेनों में एक ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक चलेगी. इस ट्रेन में आराम करने के ल‍िए बर्थ होंगी और कोच को गर्म रखने के लिए हीटर लगा होगा. यह ट्रेन बर्फ से ढके पहाड़ों और दुनिया के सबसे ऊंचे च‍िनाब नदी के रेलवे पुल (359 मीटर ऊंचा है) से होकर गुजरेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटरा से बारामूला तक चलेगी वंदे भारत


श्रीनगर तक जाने वाली ट्रेनों में यात्र‍ियों को बहुत ही आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. लेक‍िन इसमें सेकेंड क्‍लास स्‍लीपर वाले कोच नहीं होंगे. पहले उम्‍मीद की जा रही थी क‍ि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को कश्मीर रूट पर शुरू क‍िया जाएगा. लेक‍िन अब खबर यह है क‍ि जम्मू और कश्मीर में कटरा से बारामूला तक जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा. टीओआई के अनुसार एक सीन‍ियर रेलवे अधिकारी ने बातचीत में बताया जम्मू-कश्मीर में कटरा से बारामूला तक जाने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन में आठ चेयर कार कोच होंगे.


ठंड के मद्देनजर ट्रेन में खास इंतजाम किये गए
जम्मू-कश्मीर में ठंड ज्‍यादा होती है, इसको देखते हुए ट्रेन में खास इंतजाम किये गए हैं. जैसे इसमें पानी नहीं जमेगा. दअसल, सर्द‍ियों में अक्‍सर ट्रेन की टंक‍ियों में पानी जमने की श‍िकायत रहती है. इस तरह की समस्‍या से राहत के ल‍िए इन टंकियों में हीटर लगाए गए हैं. इसके अलावा यात्र‍ियों को सर्दी से बचाने के लि‍ए ट्रेन के टॉयलेट में गर्म हवा आएगी. देश की रेलगाड़ियों में पहली बार इस तरह का इंतजाम कि‍या जा रहा है. ट्रेन के लोकोपायलट के सामने लगे शीशे को भी हीटर से लैस क‍िया जाएगा, ज‍िससे इस पर बर्फ नहीं जमेगी. ज्‍यादा ठंड में भी शीशा गर्म रहेगा.


10 घंटे के सफर में लगेंगे साढ़े तीन घंटे
इस ट्रेन के शुरू होने के बाद कटरा से बारामूला का 246 किमी का सफर घटकर साढ़े तीन घंटे का रह जाएगा. अभी इस सफर को पूरा करने में 10 घंटे का समय लगता है. बारामूला रेलवे स्टेशन श्रीनगर से 57 किलोमीटर दूर है. माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रवेश द्वार कटरा में लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां नई द‍िल्‍ली से पहुंचने के ल‍िए 16 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो हफ्ते में छह दिन चलती है. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि जल्द कटरा से बारामूला तक नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी.


कटरा से बारामूला के ल‍िए चलने वाली ट्रेन के अगले महीने यानी जनवरी के अंत तक शुरू होने की उम्‍मीद है. अगर आपको श्रीनगर या बारामूला जाना है तो आप पहले दिल्ली से कटरा तक मौजूदा वंदे भारत ट्रेन से जा सकते हैं. इसके बाद आप कटरा से नई ट्रेन के जर‍िये श्रीनगर या बारामूला जा सकते हैं. इसके अलावा द‍िल्‍ली से सीधे बारामूला की ट्रेन भी शुरू क‍िये जाने का प्‍लान है.