New Vande Bharat Train: यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं पर लगातार काम करते हुए सरकार की तरफ से शन‍िवार को दो नए रूट पर सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी द‍िखाकर रवाना कर द‍िया गया है. पहली वंदे भारत तेलंगाना के सिंकदराबाद से तिरुपति तक चलेगी और दूसरी चेन्नई-कोयंबटूर के ल‍िए चलेगी. सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच 661 किमी की दूरी को यह ट्रेन 8 घंटे 30 मिनट में पूरी कर लेगी. वहीं, चेन्नई-कोयंटबटूर के बीच की 495.28 किमी की यात्रा को 6 घंटे 10 मिनट में पूरा कर ल‍िया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा कुल ट्रेनों की संख्या 12 हो गई
शन‍िवार को पीएम मोदी के दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी द‍िखाने के बाद देश में मौजूदा कुल ट्रेनों की संख्या 12 हो गई है. सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन वंदेभारत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अभी देश में ज‍िन वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है उनमें 16 कोच द‍िए गए हैं. लेक‍िन अब रेलवे की तरफ से 8 कोच वाली वंदेभारत का संचालन शुरू क‍िया जाएगा. पहली ट्रेन इसी महीने चलने की उम्‍मीद है.


पहली कम कोच वाली वंदेभारत
यह देश की पहली कम कोच वाली वंदेभारत ट्रेन होगी. अभी इसका रूट तय नहीं हुआ है. रेलवे मंत्रालय जल्‍द इसके रूट को भी फाइनल कर देगा. फ‍िलहाल ज‍िन रूट पर वंदे भारत चल रही है उनमें ऑक्‍यूपेंसी रेट 100 प्रत‍िशत के ऊपर जा रहा है. कुछ में यह 100 प्रत‍िशत से कम है. ऐसे में यह उम्‍मीद है क‍ि जहां पर ट्रेन खाली चल रही है वहां पर कम कोच वाली वंदेभारत ट्रेन को चलाया जाएगा.