Indigo Salary Hike: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंड‍िगो ने अपने कर्मचार‍ियों को बड़ी खुशखबरी दी है. एयरलाइन की तरफ से एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस करने वाले तकनीक‍ि कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला क‍िया गया है. इसके अलावा एयरलाइन ने कोविड-19 महामारी के कारण सैलरी में हुई ‘कटौती’ को भी खत्‍म करने का फैसला ल‍िया है. कंपनी में आंतर‍िक रूप से जारी ई-मेल में यह जानकारी दी गई है. इंड‍िगो की तरफ से फैसला तब ल‍िया गया जब कंपनी के कर्मचारी बड़ी संख्‍या में लीव पर चले गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने सैलरी बढ़ाने का फैसला किया
आपको बता दें इंड‍िगो के भारी संख्‍या में मेंटेनेंस तकनीकी कर्मचारी शनिवार और रविवार को अपनी वेतन वृद्ध‍ि को लेकर हड़ताल पर थे. इसके एक द‍िन बाद ही कंपनी ने सैलरी बढ़ाने का फैसला किया. इससे पहले 2 जुलाई को इंडिगो की 50 प्रतिशत घरेलू उड़ानें देर से उड़ी थी. एयरलाइन के केब‍िन क्रू कर्मचार‍ियों ने भी हेल्‍थ इश्‍यू बताकर छुट्टी ली थी. इस पर कंपनी को यह जानकारी म‍िली थी अध‍िकतर लोग इंटरव्‍यू देने गए थे.


सैलरी में 8% इजाफे का ऐलान
बाद में एयरलाइन ने कर्मचार‍ियों के ह‍ित में फैसला करते हुए सैलरी में 8% का इजाफा कर दिया. इंडिगो ने ओवर टाइम भत्ता कोविड के पहले ज‍ितना ही कर द‍िया. एयरलाइन की तरफ से क‍िए गए यह बदलाव 1 अगस्‍त 2022 से लागू क‍िये जाएंगे. इससे पहले अप्रैल में पायलट्स की सैलरी में 8 प्रत‍िशत बढ़ाई गई थी.


आपको बता दें इंडिगो ने साल 2020 में कोव‍िड के मामले बढ़ने पर कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी. इंडिगो के सीन‍ियर वाइस प्रेसीडेंट एससी गुप्ता ने बताया क‍ि कंपनी ने टेक्‍न‍िकल स्‍टॉफ को इससे जुड़ा एक ई-मेल भेजा है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर