Online Train Ticket Booking: रेलवे से सफर आम आदमी से लेकर अमीर आदमी तक करता है. देश के लगभग सभी जगह रेलवे से जुड़े हुए हैं. वहीं दूर की यात्रा के लिए रेल यातायात काफी सस्ता भी पड़ता है. अब रेलवे की टिकट ऑनलाइन भी आसानी से बुक की जा सकती है. साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कर रेल की कंफर्म टिकट भी हासिल की जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उठाना पड़ सकता है नुकसान


हालांकि कई बार लोगों को एक महीने में ही कई सारी टिकट बुक करनी पड़ जाती है. इस मामले में कई बार लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ता है. रेल टिकट ऑनलाइन बुक (Rail Ticket Online Booking) करना काफी आसान है. IRCTC अकाउंट के जरिए रेलवे की टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. वहीं अगर आपका IRCTC का अकाउंट आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं तो कई सुविधाएं मिलने से आप रह सकते हैं, जिसके कारण नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.


मिलता है ये फायदा


दरअसल, IRCTC अकाउंट से अगर आधार कार्ड लिंक है तो यात्रियों को कई फायदे भी मिलते हैं. अगर आधार कार्ड से IRCTC अकाउंट से लिंक है तो यूजर एक महीने में ज्यादा टिकट भी बुक कर सकता है. वहीं अगर आधार कार्ड लिंक नहीं है तो यात्री कम टिकट ही बुक कर सकते हैं. अगर यूजर IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करता है तो एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकता है. वहीं अगर आधार लिंक नहीं है तो यूजर एक महीने में सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर सकता है.


ऐसे करें आधार लिंक
- यूजर को माई प्रोफाइल में जाकर आधार केवाईसी ऑप्शन पर आधार वैरिफाई करवाना होगा.


- यूजर के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर यूजर का आधार वैरिफाई किया जाएगा. ओटीपी के सब्मिशन के बाद यूजर का आधार कार्ड वैरिफाई हो जाएगा.



यह भी पढ़ें: Income Tax भरना है तो ध्यान में रखें ये छोटी-सी बात, इग्नोर किया तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना


यह भी पढ़ें: Share Market में गलती से भी न लगाएं ऐसा रिस्की दांव, घाटा लगेगा तो पछताओगे