Irctc Confirm Ticket: अब भारतीय रेलवे यात्रियों को सस्‍ते टिकट पर एसी में यात्रा करने का मौका दे रहा है. दरअसल रेलवे ने एक नई श्रेणी में टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है. इसका एक नया कोच ट्रेन में जोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि इस थर्ड इकोनॉमी कोच का टिकट भी नार्मल थर्ड एसी से सस्‍ता है. अब रेलवे नये रूट पर भी इन कोच को लगाने वाला है. आइए जानते है ये ट्रेनें किन किन रूटों पर चलने वाली है.       


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा 


1. गाड़ी संख्या 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना कोटा पटना एक्सप्रेस में पटना से 24 सितंबर से जबकि कोटा से 25 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.


2.गाड़ी संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल नई दिल्ली राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर से व नई दिल्‍ली से 28 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.


3. गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र एसएमभीटी बेंगलुरू पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से व एसएमभीटी बेंगलुरू से 26 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.


4. गाड़ी संख्या 22355/22356 पाटलिपुत्र चंडीगढ़  पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21 सितंबर से व चंडीगढ़ से 22 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


5. गाड़ी संख्या 12355/12356 पटना जम्मूतवी पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27 सितंबर से व जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक एक कोच लगने लगेगा.


6. गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से व लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


7. गाड़ी संख्या 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल अजमेर राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 5 सितंबर से व अजमेर से 7 सितंबर एसी कोच लगाए जाएंगे.


8. गाड़ी संख्या 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल डिब्रूगढ़ राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्टूबर से व डिबू्रगढ़ से 3 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


9. गाड़ी संख्या 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल न्यू जलपाईगुड़ी राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्टूबर से व न्यू जलपाईगुड़ी से 2 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


10. गाड़ी संख्या 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल कामाख्या राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 2 अक्टूबर और कामाख्या से 4 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


11. गाड़ी संख्या 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल बांका राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से व बांका से 27 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


12. गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल दुर्ग राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 सितंबर से एवं दुर्ग से 01 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


13. गाड़ी संख्या  12491 बरौनी जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.


14. गाड़ी संख्या  14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.


15. गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से, 14007 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.


16. गाड़ी संख्या  14017 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 27 अक्टूबर से वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का एक एक कोच लगाया जाएगा.


17. गाड़ी संख्या 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल में 20 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे. 


नॉर्मल 3 Ac से सस्‍ता होगा ये टिकट 


रेलवे ने प्रयोग के तौर पर एक नई श्रेणी में टिकट बुकिंग की शुरुआत की थी. अब ये सुविधा कुछ और ट्रेनों में भी बढ़ा दी गई है. वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का टिकट भी नॉर्मल 3 AC के टिकट से सस्‍ता मिल रहा है. फिलहाल में जो थर्ड एसी का टिकट है, वो स्लीपर क्लास के टिकट के किराए का लगभग 2.6 गुना है. जबकि नई श्रेणी में जो थर्ड इकोनॉमी के टिकट बुक हो रहे हैं, उनका किराया स्‍लीपर के बेस फेयर का लगभग 2.4 गुना है. यानी यात्रियों को नई श्रेणी में टिकट बुक करने के लिए लगभग आठ प्रतिशत कम भुगतान करना होगा. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर