हफ्ते में 3.5 द‍िन काम, 100 साल तक ज‍िंदा रहेगा इंसान; अमेर‍िकी CEO ने खोल द‍िया राज
Advertisement
trendingNow12532480

हफ्ते में 3.5 द‍िन काम, 100 साल तक ज‍िंदा रहेगा इंसान; अमेर‍िकी CEO ने खोल द‍िया राज

AI Future: जैम‍ि डाइमोन ने एआई की क्षमता का सराहा और कहा क‍ि यह ब‍िजनेस करने के तरीके को बदल सकता है. जैम‍ि डाइमोन (Jamie Dimon) लंबे समय से चले आ रहे करियर मानदंडों जैसे कड़ी मेहनत करने, किसी भी चीज के ल‍िए तैयार रहने और ऑफ‍िस में काम करने के सपोर्टर रहे हैं.

हफ्ते में 3.5 द‍िन काम, 100 साल तक ज‍िंदा रहेगा इंसान; अमेर‍िकी CEO ने खोल द‍िया राज

Future of Artificial Intelligence : अगर आप एआई (AI) के बढ़ते दायरे और भव‍िष्‍य में इसके नौकरी पर असर को लेकर च‍िंत‍ित हैं तो आप गलत हैं. बल्‍क‍ि एआई के पूरी तरह काम करने के बाद इंसान हफ्ते में केवल साढ़े तीन द‍िन काम कर सकेगा. जी हां, यह कहना है जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के सीईओ जैम‍ि डाइमोन (Jamie Dimon) का. उन्‍होंने एआई (AI) के वर्कफोस पर पॉजि‍ट‍िव असर को लेकर काफी पॉज‍िट‍िव उम्‍मीद जताई. उन्होंने एआई के आने पर कर्मचारियों की छंटनी के पूर्वानुमानों को भी खारिज क‍िया.

ब‍िजनेस करने का तरीका बदला

द फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार उन्‍होंने बताया कि वह आने वाले समय में एआई के दम पर ब‍िजनेस में बड़े सुधार और कर्मचारियों की वर्क-लाइफ बैलेंस को बढ़ाने के रूप में देखते हैं. जैम‍ि डाइमोन ने एआई की क्षमता का सराहा और कहा क‍ि यह ब‍िजनेस करने के तरीके को बदल सकता है. जैम‍ि डाइमोन (Jamie Dimon) लंबे समय से चले आ रहे करियर मानदंडों जैसे कड़ी मेहनत करने, किसी भी चीज के ल‍िए तैयार रहने और ऑफ‍िस में काम करने के सपोर्टर रहे हैं.

वो समय भी आएगा जब डेढ़ द‍िन काम करेंगे
अमेरिकी कारोबारी ने कहा क‍ि एआई के कारण, आने वाले समय में हफ्ते में केवल डेढ़ दिन कम काम कर सकते हैं. उन्‍होंने एक ऐसे भविष्य के बारे में बात की जहां कर्मचारी हफ्ते में केवल साढ़े तीन दिन काम कर सकते हैं और वह एआई की क्षमता से लाभान्वित हो सकते हैं. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई क‍ि वर्क‍िंग वीक पांच से घटकर साढ़े तीन दिन हो जाएगा. इसके अलावा यह भी भविष्यवाणी की गई कि आने वाले समय में कर्मचारी 100 साल की उम्र तक जीवित रह सकते हैं.

आपके बच्चे 100 साल तक ज‍िंदा रहेंगे
डाइमोन ने ब्लूमबर्ग टीवी पर एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा क‍ि आपके बच्चे 100 साल तक ज‍िंदा रहेंगे और तकनीक के कारण कैंसर नहीं होगा. यह भी शायद हकीकत होगी क‍ि वे हफ्ते में साढ़े तीन दिन काम करेंगे. अमेरिका के सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन ने पहले ही एआई को गलत‍ियों का पता लगाने, ब‍िजनेस, र‍िसर्च और हेजिंग समेत विभिन्‍न संचालनों में इंटीग्रेट कर द‍िया है. डाइमोन ने ब्लूमबर्ग टीवी को बताया कि एआई के आने से चीजें बदल जाएंगी.

एआई के आने से कई सेक्‍टर में आदमी के र‍िप्‍लेसमेंट की आशंका जताई जा रही है. गोल्डमैन सैक्स ने एक भविष्यवाणी में कहा क‍ि करीब 300 मिलियन नौकरियां तकनीक के कारण खो जाएंगी. इसमें से करीब एक चौथाई अमेरिकी वर्कफोर्स को आने वाले समय में एआई से अपनी भूमिका खोने का डर है.

Trending news