आसान है पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपजिट कराना, जानिए फायदे और सुविधाएं
बैंक में फिक्स डिपोजिट तो कई लोग करते हैं जिस पर हर ग्राहक को कुछ फीसदी ब्याज भी मिलता है. बहरहाल, यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपोजिट कराने को लेकर अहम जानकारियां दे रहे हैं.
नई दिल्लीः बैंक में फिक्स डिपोजिट तो कई लोग करते हैं जिस पर हर ग्राहक को कुछ फीसदी ब्याज भी मिलता है. बहरहाल, यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) में फिक्स डिपोजिट कराने को लेकर अहम जानकारियां दे रहे हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) में एफडी (fixed deposit) फायदे तो हैं साथ ही सुविधाएं भी हैं. पोस्ट ऑफिस में एफडी अकाउंट को टाइम डिपोजिट अकाउंट (Time Deposit Account) के नाम से जाना जाता है. पोस्ट ऑफिस में एएफडी करना काफी सुरक्षित माना जाता है. यहां पर भी बैंक की तरह एफडी के तौर पर जमा अमाउंट पर ब्याज मिलता है. साल भर की एफडी जब आप पोस्ट ऑफिस से निकालते हैं तो आपको राशि में ब्याज सहित वापस मिलता है.
1000 से शुरू होती है पोस्ट ऑफिस में FD
जानकारी के लिए बता हैं पोस्ट ऑफस में कराई गई एफडी पर ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर दिया जाता है. पोस्ट ऑफिस में एफडी (FD) कराना बेहद आसान है. पोस्ट ऑफिस में कोई भी ग्राहक डिपोजिट अकाउंट चेक या कैश राशि से खुलवा सकते हैं. अगर यह अकाउंट चेक से खोला जा रहा है तो यहां ध्यान रखें कि पैसा जिस तारीख में सरकारी अकाउंट में जमा हो जाएंगे, उसी दिन से एफडी अकाउंट या टाइम डिपोजिट अकाउंट खुलने की तारीख मानी जाएगी. ग्राहक को अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपए की राशि पोस्ट ऑफिस में जमा करनी पड़ती है.
राशि जमा करने की नहीं कोई लिमिट
पोस्ट ऑफिस में FD अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 200 रुपये या इसके मल्टीपल में रुपये जमा करने होंगे (कैश या चेक द्वारा). अधिकतम की सीमा नहीं है.पोस्ट ऑफिस में आप एक, दो तीन और पांच साल की एफडी करा सकते हैं. इंडिया डाक पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 की तिमाही में एफडी अकाउंट या टाइम डिपोजिट अकाउंट में क्रमश: एक साल, दो साल और तीन साल के लिए ब्याज दर 5.5 प्रतिशत है. इंडिया पोस्ट वेबसाइट के अनुसार वेबसाइट पहले साल 7 फीसदी, दूसरे साल 7 फीसदी, तीसरे साल 7 फीसदी, चौथे साल 7 फीसदी और पांचवें साल 7.8 फीसदी की ब्याज दर मिलती है. अगर आप पांच साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 6.7 प्रतिशत दिया जाता है. पांच साल के लिए कराए गए फिक्स्ड डिपोजिट पर आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत छूट भी मिलती है. पांचों साल के लिए ब्याज दर में बदलाव होता है जो 7 फीसदी से 7.8 फीसदी के बीच होता है.
ये भी पढ़ें ग्राहकों के लिए RBI का नया तोहफा, लोन सेटेलमेंट के लिए आई ये नई स्कीम
ये पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने की सुविधाएं
जिस पोस्ट ऑफिस में आपने अपना एफडी अकाउंट खोला है उसे आप अपने रहने की सहूलियत के हिसाब से ट्रांसफर भी करा सकते हैं. आपके शहर बदलने पर आप अपना एफडी अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करा सकते हैं. इसके अलावा यदि आपका पर्सनल एफडी अकाउंट है और आप इसमें अपने किसी करीबी के साथ खुलवाना चाहते हैं तो आप इसे ज्वाइंट अकाउंट में बदल सकते हैं. इसी तरह अगर ज्वाइंट अकाउंट है तो आप इसे दोबारा सिंगल अकाउंट में भी बदलने की सुविधा है. पोस्ट ऑफिस एफडी में नॉमिनी को भी बदल सकते हैं. आप नॉमिनी को अकाउंट खुलने के बाद भी जोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं. इसके अलावा एक नाबालिग भी एफडी अकाउंट खोल सकता है. हां, जब वह बालिग हो जाएगा तो उसे अपने नाम पर अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई करना होगा.