Income Tax Return: हर बार की तरह इस बार भी आईटीआर फाइल करने की आख‍िरी तारीख 31 जुलाई है. आयकर व‍िभाग की तरफ से जारी क‍िये गए आंकड़े में बताया गया क‍ि 22 जुलाई तक 4 करोड़ से ज्‍यादा टैक्‍सपेयर्स ने आईटीआर फाइल कर द‍िया है. लास्‍ट डेट आने में पांच द‍िन बाकी रह गए हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोस‍िएशन की तरफ से आईटीआर फाइल करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसका कारण इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने वाली द‍िक्‍कत को बताया जा रहा है. एक सर्वे के आंकड़ों से यह भी सामने आया क‍ि अभी तक 49 प्रत‍िशत (करीब आधे) लोगों ने आईटीआर फाइल नहीं क‍िया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

33% टैक्सपेयर्स को फाइलिंग प्रोसेस में परेशानी हुई


सोशल मीड‍िया पर भी कई लोगों की तरफ से टैक्स फाइलिंग पोर्टल पर परेशानी की श‍िकायत की गई है. बताया गया क‍ि आईटीआर फाइल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक सर्वे के अनुसार करीब आधे टैक्सपेयर्स ने अपना आईटीआर जमा नहीं किया है. लोकल सर्कल्स की तरफ से क‍िये गए सर्वे से सामने आया क‍ि 49% टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है. सर्वे में यह भी पाया गया क‍ि 33% टैक्सपेयर्स को फाइलिंग प्रोसेस में परेशानी हुई है या उन्‍हें यह द‍िक्‍कत होने की संभावना है. 11% ने यह माना क‍ि वे 31 जुलाई की आखिरी तारीख से पहले प्रोसेस को आसानी से पूरा नहीं कर पाएंगे.


16% टैक्सपेयर्स को जरूरी दस्तावेज हासिल करने में द‍िक्‍कत
इन मुश्किलों पर ड‍िटेल में बात करने पर सर्वे से सामने आया क‍ि 16% टैक्सपेयर्स को जरूरी दस्तावेज हासिल करने में परेशानी हो रही है. 14% टैक्सपेयर्स के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को परेशानी हो रही है. सबसे बड़ी समस्या खुद फाइलिंग पोर्टल की है, इससे 38% लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्‍याओं में लॉगइन करने में प्रॉब्‍लम, अनप्रोगरेस‍िव पेज, टाइमआउट, प्री-फिल्ड डेटा में द‍िक्‍कत और बड़ी फाइलें अपलोड करने में मुश्किलें शामिल हैं. इसके अलावा कैप‍िटल गेन और विदेश से होने वाली आमदनी पर टैक्‍स की कैलकुलेशन में गलती और जमा करने के बाद फाइलिंग के बाद द‍िखाई नहीं देने जैसी समस्‍याएं भी हैं.


इन शिकायतों के बीच इंड‍ियन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंस्‍टीट्यूट (ICAI) और कर्नाटक स्‍टेट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (KSCAA) समेत अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने आयकर विभाग को पत्र लिखकर इन समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने ड‍िपार्टमेंट से इन बड़ी समस्याओं का हवाला देते हुए फाइलिंग की तारीख बढ़ाने की भी गुजार‍िश की है. 311 जिलों के टैक्सपेयर्स से डाटज्ञ जुटाने वाले सर्वे के अनुसार टैक्सपेयर्स पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए इसे अगस्‍त के म‍िड तक बढ़ाया जाना चाहिए.