Jeevan Shanti Plan: कई लोगों को पेंशन की उम्मीद होती है. लोग चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन मिलती रहे. वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से कई प्लान लोगों को मुहैया करवाए जाते हैं. इन्हीं में पेंशन प्लान भी शामिल है. एलआईसी के पेंशन प्लान के लिए लोग हर महीने पेंशन हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलआईसी प्लान
एलआईसी का नया जीवन शांति प्लान (Jeevan Shanti Plan) एक एकल प्रीमियम योजना है, जिसमें पॉलिसीधारक एकल जीवन और संयुक्त जीवन आस्थगित वार्षिकी के बीच चयन कर सकता है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी खरीदते ही आपकी पेंशन की राशि फिक्स हो जाएगी. पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दरों (Annuity Rate) की गारंटी दी जाती है और वार्षिकियां आस्थगित होने के बाद की अवधि के दौरान वार्षिकीग्राहीओं के पूरे जीवनकाल में देय होती हैं.


मिनिमम इंवेस्टमेंट
इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम 1.5 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा. अधिकतम इंवेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है. 30 साल से लेकर 79 साल की उम्र तक के व्यक्ति इसे ले सकते हैं. पॉलिसीधारक के जीवनकाल के दौरान उन्हें एक गारंटीकृत हर महीने पेंशन के रूप में आय प्राप्त होगी. जब प्राथमिक वार्षिकीग्राही की मृत्यु हो जाती है, तब भी नॉमिनी/द्वितीयक वार्षिकीग्राही एक गारंटीशुदा आय प्राप्त कर सकता है.


एलआईसी जीवन शांति योजना खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
एड्रेस प्रूफ: बिजली बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि.
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.


वार्षिकी भुगतान (Annuity Payment) का तरीका-
वार्षिकियां चार प्रकार की होती हैं: वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक. वार्षिकी भुगतान के तरीके के आधार पर वार्षिकी का भुगतान एक वर्ष, छह महीने, तीन महीने या वार्षिकी के निहित होने की तारीख से एक महीने के बाद किया जाएगा.


ये शर्तें होनी चाहिए पूरी-
पॉलिसी शुरू करने के दौरान न्यूनतम आयु: 30 वर्ष (पिछला जन्मदिन)
पॉलिसी शुरू करने के दौरान अधिकतम आयु: 79 वर्ष (पिछला जन्मदिन)
न्यूनतम निहित आयु: 31 वर्ष (पिछला जन्मदिन)
अधिकतम निहित आयु: 80 वर्ष (पिछला जन्मदिन)
न्यूनतम आस्थगन अवधि (Minimum Deferment Period): 1 वर्ष
अधिकतम आस्थगित अवधि (Maximum Deferment Period): अधिकतम निहित आयु के अधीन 12 वर्ष


न्यूनतम वार्षिकी (Minimum Annuity)
मासिक - 1000 रुपये प्रति माह
त्रैमासिक - 3000 रुपये प्रति तिमाही
छमाही- 6000 रुपये प्रति छमाही
सालाना - 12000 रुपये प्रति वर्ष


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं