सिंगापुर : कल्याण ज्यूलर्स के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक टी.एस. कल्याणरमन देश में सबसे धनाढ्य आभूषण विक्रेता हैं। उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डालर है। धनाढ़्य लोगों के बारे में जानकारी देने वाली वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट में यह कहा गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्याणरमन ने 100,000 डालर की पूंजी के साथ अपनी पहली दुकान त्रिचुर में 1993 में खोली थी और अब उनकी दुकानों की संख्या दक्षिण भारत में 32 हो गयी है और उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डालर पहुंच गयी है। वेल्थ एक्स की भारत के धनाढ़्य आभूषण विक्रेताओं की सूची में नीरव मोदी दूसरे स्थान पर हैं। उनका नेटवर्थ 1.1 अरब डालर आंका गया है। मोदी ने फायरस्टार डायमंड्स नाम से 1999 में अपनी कंपनी खोली। वर्ष 2007 में फायरस्टार डायमंड्स ने न्यूयार्क की सैंडबर्ग एंड सिकोरस्की का अधिग्रहण किया। सूची में तीसरे स्थान पर एक अरब डालर के नेटवर्थ के साथ एम पी अहमद हैं। अहमद ने पहला मालाबार गोल्ड एंड डायमंड शोरूम केवल 70,000 डालर में खोला था। 


सूची में जिन अन्य आभूषण विक्रेताओं को जगह मिली है, उसमें भीमा जूलर्स के.बी. गोविन्दन (62 करोड़ डालर नेटवर्थ), किरण जेम्स के वल्लभाई एस. पटेल (59 करोड़ डालर नेटवर्थ) लक्ष्मी डायमंड्स के वसंत गजेरा (58 करोड़ डालर), धर्मानन्दन डायमंड्स के लालजी भाई पटेल (48 करोड़ डालर), किरण जेम्स के बाबुभाई लखानी (47 करोड़ डालर), किरण जेम्स के मावजी भाई पटेल (41 करोड़ डालर नेटवर्थ) तथा राजेश एक्सपोर्ट्स के राजेश मेहता (31 करोड़ डालर नेटवर्थ) शामिल हैं।