कोचीन शिपयार्ड का 7 गुना बढ़ा, कंपनी ने क‍िया ड‍िव‍िडेंड का ऐलान; न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले
Advertisement
trendingNow12264043

कोचीन शिपयार्ड का 7 गुना बढ़ा, कंपनी ने क‍िया ड‍िव‍िडेंड का ऐलान; न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले

एक साल पहले इसी तिमाही में यह 671.32 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2.25 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी. कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज के लिहाज से देखें तो इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA बढ़कर 288.3 करोड़ रुपये हो गया है.

कोचीन शिपयार्ड का 7 गुना बढ़ा, कंपनी ने क‍िया ड‍िव‍िडेंड का ऐलान; न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले

Cochin Shipyard Share Price: सरकारी स्वामित्व वाली कोचीन शिपयार्ड ल‍िमि‍टेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कई गुना बढ़कर 258.88 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 39.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,366.16 करोड़ रुपये हो गई.

मुनाफा दोगुने से ज्‍यादा बढ़कर 783 करोड़ रुपये हो गया

एक साल पहले इसी तिमाही में यह 671.32 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2.25 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 783.27 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 304.70 करोड़ रुपये था. कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज के लिहाज से देखें तो इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA बढ़कर 288.3 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 67.1 करोड़ रुपये के घाटे से बड़ा सुधार है.

हर शेयर पर 2.25 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2.25 रुपये का आखिरी डिविडेंड देने की सिफारिश की है, बशर्ते कंपनी की अगली सालाना आम सभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाए. आखिरी डिविडेंड बैठक के 30 दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा. कंपनी ने जहाज निर्माण सेगमेंट से इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 985.15 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के 453.84 करोड़ से काफी ज्यादा है. जहाज मरम्मत के काम से इस बार 300.89 करोड़ की कमाई हुई है, जो कि पिछले साल के 146.24 करोड़ से ज्यादा है.

पूरे फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 के लिए कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 783.27 करोड़ हो गया, जो कि वित्त वर्ष FY23 में 304.70 करोड़ रुपये था. कोचीन शिपयार्ड भारत के प्रमुख जहाज निर्माण और मरम्मत करने वाले यार्डों में से एक है और इसके पास अपतटीय निर्माण और भविष्य के विस्तार के लिए एक विशेष क्षेत्र है.

Trending news