आखिरी मौका! PAN-Aadhaar लिंक है या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस, Linking भी है बेहद आसान
PAN- Aadhaar Link Today: PAN कार्ड से Aadhaar को लिंक करने का आज आखिरी दिन है. अगर आज आप चूक गए तो कई सारे वित्तीय काम आप नहीं कर पाएंगे. इनकम टैक्स रिटर्न भरने में भी आपको दिक्कत आएगी. अगर आप PAN कार्ड और Aadhaar को लिंक नहीं करते हैं तो आपको PAN कार्ड `Inoperative` हो जाएगा.
नई दिल्ली: PAN- Aadhaar Link Today: PAN कार्ड से Aadhaar को लिंक करने का आज आखिरी दिन है. अगर आज आप चूक गए तो कई सारे वित्तीय काम आप नहीं कर पाएंगे. इनकम टैक्स रिटर्न भरने में भी आपको दिक्कत आएगी. अगर आप PAN कार्ड और Aadhaar को लिंक नहीं करते हैं तो आपको PAN कार्ड 'Inoperative' हो जाएगा. ऐसे में आप पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 272B के तहत 10,000 रुपये की पेनल्टी भी चुकानी पड़ सकती है.
PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें
अगर आपका PAN और आधार कार्ड पहले से ही लिंक है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं, लेकिन अगर आपको नहीं मालूम की दोनों लिंक हैं या नहीं, तो ये जानकारी आप बेहद आसानी से हासिल कर सकते हैं. आपको नीचे दिए गए तरीकों को सिर्फ फॉलो करना है.
ये भी पढ़ें- 31 मार्च तक निपटा लें ये 6 बेहद जरूरी काम, नहीं तो लग सकती है पेनल्टी, 1 अप्रैल से बदलेंगे कई नियम
पहला तरीका - IT की वेबसाइट
सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर जाएं https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html?lang=eng
इसमें अपना PAN और Aadhaar नंबर डालें
'View Link Aadhaar Status' पर क्लिक करें
आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपका PAN और Aadhaar नंबर लिंक है या नहीं
दूसरा तरीका - SMS के जरिए
आपका PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं, इसके लिए आप Income Tax Department की SMS सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एक तय फॉर्मेट में SMS टाइप करना है, और उसे 567678 या 56161 पर भेज देना है
इस तरीके से टाइम करें SMS - UIDPAN < 12 डिजिट का Aadhaar> < 10 डिजिट का PAN>
इस SMS को 567678 या 56161 पर भेज देना है
अगर दोनों लिंक हैं तो आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें लिखा होगा "Aadhaar...is already associated with PAN..in ITD database. Thank you for using our services."
PAN और Aadhaar को लिंक कैसे करें?
अगर दोनों लिंक हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं, इत्मीनान से बैठिए. अगर PAN और Aadhaar नंबर लिंक नहीं है तो बड़ी आसानी से आप इन दोनों को लिंक कर सकते हैं. ये रहा पूरा प्रोसेस
पहला तरीका
1- सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
2- यहां पर बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखेगा, इसको क्लिक करें
3- एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको PAN, AADHAAR और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है, भरना है
4-अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो 'I have only year of birth in aadhaar card' के बॉक्स को टिक करें
5- कैप्चा कोड डालें या OTP के लिए टिक करें
6- लिंक आधार के बटन को क्लिक करें, बस हो गया आपको PAN और Aadhaar लिंक
दूसरा तरीका
आप PAN और Aadhaar को SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें - UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN>
इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें, बस हो गया काम
ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 31 March 2021: आज सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी में भी 500 रुपये की गिरावट