Commercial LPG Price Hikes: त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले अक्टूबर महीने के पहले ही दिन लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 48.5 रुपये तक बढ़ गए हैं. नई दरें मंगलवार यानी 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गए हैं. इससे पहले 1 सितंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ाए थे. जबकि 1 जुलाई को तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की घोषणा की थी, तब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं


हालांकि, इस बीच राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में बिक रहा है, जबकि कोलकाता में 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 829 रुपये है. मुंबई में घरेलू एलपीजी का दाम 802.5 रुपये और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 918.5 रुपये है.


दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों में कितनी हो गई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत


ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Price)  के दाम में 48.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1644 रुपये से बढ़कर 1692.50 रुपये हो गई है. 19 किलो वाला गैस सिलेंडर कोलकाता में 1850.50 रुपये का हो गया है, जो पहले 1802.50 रुपये में मिल रहा था. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1855 रुपये से बढ़कर 1903 रुपये हो गईहै. पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1947 रुपये से बढ़कर 1995.5 रुपये हो गई है, जबकि जयपुर में 19 किलो वाला सिलेंडर 1719 की जगह अब 1767.50 रुपये में मिलेगा.


1 जुलाई के बाद लगातार बढ़ी हैं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें



ATF की कीमतों में कटौती, सस्ती हो सकती है विमान यात्रा


ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की है और इसके दाम में 5,883 रुपये प्रति किलो लीटर की कमी की गई है. एटीएफ की नई दर आज (1 अक्टूबर) से लागू हो गई है. एटीएफ की कीमतों की कटौती के बाद हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है. हालांकि, यह एयरलाइंस कंपनियों पर निर्भर करता है कि वो ऑयल की कीमतों में कटौती का फायदा यात्रियों को देती हैं या नहीं.