नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के बाजार में अभी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन उनसे टक्कर लेने के लिए स्टार्टअप कंपनी Lucid Motors ने ऐलान  कर दिया है. कंपनी एक ऐसी कार लाने की तैयारी में है जिसकी रेंज टेस्ला की कार से बहुत ज्यादा होगी. कंपनी एक लग्जरी सेडान कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम होगा Lucid Air. कंपनी का दावा है कि Lucid Air की रेंज 517 मील यानि 832 किलोमीटर है. यानि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 832 किलोमीटर तक चलेगी. टेस्ला ने जून में अपनी Model S Long Range Plus के बारे में बताया था कि इस कार की रेंज 400 किलोमीटर से भी ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: होम लोन पर अब इतने लाख की सब्सिडी, उठाएं PMAY का लाभ


कितनी होगी Lucid Air की कीमत?
ल्यूसिड मोटर्स के CEO पीटर रॉलिंसन के मुताबिक Lucid Air की शुरुआत में कीमत 100,000 डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) होगी. Tesla Model S सेडान कार की कीमत लगभग 75,000 डॉलर (लगभग 56 लाख रुपये) से शुरू होती है. रॉलिंसन ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार के कम कीमत वाले वर्जन भी बाद में आएंगे. उन्होंने बताया कि Lucid Air के बाद कंपनी वर्ष 2023 की शुरुआत में एक SUV लाएगी, जो कि इसी के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. Lucid Air की बिक्री की शुरुआत अगले साल से शुरू हो सकती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार को कैलिफोर्निया की 170वीं स्थापना वर्षगांठ के मौके पर 9 सितंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा. 


Lucid Air की स्पीड
Lucid मोटर्स की कार Air की रेंज Tesla के टॉप मॉडल कारों से कहीं ज्यादा होगी. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक कार Lucid Air 2.5 सेकेंड से भी कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 200 मील प्रति घंटे से ज्यादा है. Lucid कई वर्षों से इस कार को तैयार करने में जुटी थी.