Maruti Opportunity for Contractors: अगर आप या आपके पर‍िवार में कोई ठेकेदारी करता है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, देश की सबसे बड़ी वाहन न‍िर्माता कंपनी में काम करने का सुनहरा मौका है. मारुत‍ि सुजुकी इंड‍िया ल‍िमि‍टेड (MSIL) के वाइस प्रेसीडेंट (CIVIL) की तरफ से स‍िव‍िल कंस्‍ट्रक्‍शन से जुड़े कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स के नए रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया गया है. न‍ियम और शर्तों को पूरा करने वाले व‍िज्ञापन के आधार पर रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. मारुति सुजुकी लिमिटेड ने इसके ल‍िए अनुभवी ठेकेदारों से एप्‍लीकेशन मंगाई है. आइए इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है मकसद


मारुत‍ि की तरफ से जारी क‍िये गए व‍िज्ञापन के अनुसार नए ठेकेदारों का रज‍िस्‍ट्रेशन करने का उद्देश्य वेंडर डाटा बेस को बढ़ाना है. साथ ही देशभर में कंपनी के व‍िभ‍िन्‍न प्रोजेक्‍ट के मेंटीनेंस और कामों के ल‍िए बेस्‍ट सर्व‍िस प्राप्त करना है. व‍िज्ञापन में यह भी बताया गया है क‍ि ठेकेदारों का रज‍िस्‍ट्रेशन मारुत‍ि सुजुकी इंड‍िया ल‍िम‍िटेड (MSIL) के दिशानिर्देशों और इंटरनल प्रोसेस के अनुसार किया जाएगा और उसी के अनुसार गवर्न क‍िया जाएगा.


ऑनलाइन भरा जाएगा फॉर्म
ठेकेदारों को दो कैटेगरी में रज‍िस्‍टर्ड क‍िया जाएगा. इसमें पहली कैटेगरी कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोजेक्‍ट और दूसरी इंटीर‍ियर प्रोजेक्‍ट से जुड़ी होगी. इसके ल‍िए आप मारुत‍ि की वेबसाइट के जर‍िये ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आप www.marutisuzuki.com/vendor-empanelment से ऑनलाइन आवेदन प्रक्र‍िया को पूरा कर सकते हैं. यह प्रोसेस 29 मार्च 2024 से शुरू होकर 15 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगा.


शेयर का हाल
मारुत‍ि सुजुकी ल‍िमिटेड के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 12,724 रुपये है. गुरुवार को शेयर 12520 रुपये पर बंद हुआ. इस समय कंपनी का मार्केट कैप 3.96 लाख करोड़ रुपये है. मारुत‍ि के व‍िज्ञापन में यह भी बताया गया क‍ि ठेकेदार के रज‍िस्‍ट्रेशन के लिए ईपीएफ (EPF), ईएसआई (ESI)और जीएसटी (GST) का प्रमाणपत्र होना जरूरी है. मारुत‍ि को बिना किसी कारण बताए सभी या किसी भी आवेदन को स्वीकार करने का अस्वीकार करने का अधिकार है.


कैसे होगा रज‍िस्‍ट्रेशन
व‍िज्ञापन पर द‍िये गए 'बार कोड' के माध्‍यम से या फ‍िर मारुत‍ि की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर जाकर आप रज‍िस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया को शुरू कर सकते हैं. इसके ल‍िए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी दर्ज करना होगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद यहां आपको कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोजेक्‍ट और इंटीर‍ियर प्रोजेक्‍ट में से क‍िसी एक पर ट‍िक करना होगा. अब कंपनी का नाम, रज‍िस्‍टर्ड ऑफ‍िस का पता, रीजनल ऑफ‍िस का पता, प‍िछले तीन सालों का टर्नओवर, अनुभव प्रमाण-पत्र आद‍ि दर्ज कर अगले स्‍टेप पर जाएं.