नई दिल्ली: टेक की दिग्गज कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक (Meta), जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था, अब दुनिया की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों (Top 10 Valuable Companies) की सूची से बाहर हो गई है और अब यह 11 वें स्थान पर है.


पहले छठे स्थान पर थी कंपनी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो फेसबुक की पेरेंट कंपनी का एमकैप गिरकर 565 बिलियन डॉलर पर आ गया. इस तरह मेटा टॉप10 से बाहर हो गई और Tencent Holdings Ltd के बाद 11वें नंबर पर पहुंच गई. एक समय Meta Platforms का एमकैप 01 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल चुका था और यह दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी हुआ करती थी. 


यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का धमकी भरा पत्र, वोटिंग के दौरान हो सकता है जोरदार हंगामा


देखें टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट 


  1. एप्पल (Apple) 2.8 ट्रिलियन डॉलर 

  2. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 2.2 ट्रिलियन डॉलर

  3. सऊदी अरब की तेल कंपनी Aramco 2 ट्रिलियन डॉलर

  4. गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet 1.8 ट्रिलियन डॉलर 

  5. Amazon 1.6 ट्रिलियन डॉलर 

  6. टेस्ला 905.7 बिलियन डॉलर

  7. बर्कशायर हैथवे 700.6 बिलियन डॉलर

  8. एनवीडिया 613 बिलियन डॉलर

  9. टीएसएमसी 600.3 बिलियन डॉलर

  10. टेंसेंट 565.4 बिलियन डॉलर


आधा रह गया फेसबुक का एमकैप 


पिछले साल सितंबर में मेटा का एमकैप अपने पीक पर था. उसके बाद से कंपनी की वैल्यू कम होकर लगभग आधी रह गई है. कंपनी को एमकैप में 500 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. मार्क जुकरबर्ग के मेटावर्स प्लान को लेकर हाल ही में कंपनी की रीब्रांडिंग हुई है और पैरेंट कंपनी का नाम फेसबुक के बजाय मेटा किया गया है. कंपनी को डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या में पहली बार गिरावट आने के चलते भी मार्केट में प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है.


LIVE TV