वैसे तो पुष्पा 2 के चलते फहाद फाजिल चर्चा में हैं. इस बीच उनकी एक ओर फिल्म 'बोगनविलिया' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. जिसका मेकर्स ने ऐलान कर दिया है. तो चलिए बताते हैं साइको थ्रिलर 'बोगनविलिया' फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में डिटेल.
Trending Photos
वैसे तो फहाद फाजिल पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म में भंवर सिंह शेखावत बनकर लोगों को इंप्रेस कर दिया है. मगर उनकी साइको थ्रिलर फिल्म 'बोगनवेलिया' में भी दम है जिसने फैंस को दीवाना बना दिया था. अगर थिएटर में पुष्पा 2 का समय नहीं मिल रहा था फहाद की बोगनवेलिया अब ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए बताते हैं डिटेल.
'बोगनविलिया' लाजो जोस के 2019 के उपन्यास 'रूथिंते लोकम' से प्रेरित है. यह केरल में पर्यटकों के रहस्यमय ढंग से गायब होने की पुलिस जांच में फंसे एक परिवार की कहानी है. जिसमें लीड रोल में फहाद है जिनकी एक बार फिर शानदार परफॉर्म देखने को मिलती है.
'बोगनविलिया' अब ओटीटी पर
फिल्म के बारे में ज्योतिर्मयी ने कहा, "लंबे ब्रेक के बाद 'बोगनविलिया' के साथ वापसी करना वाकई खास लगता है, यह एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब रही है. रीथू के किरदार ने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी, जिनकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी, और मैं कुंचाको बोबन और फहाद फासिल जैसी अविश्वसनीय प्रतिभाओं के साथ काम करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं.''
एक्ट्रेस ने भी किया रिएक्ट
उन्होंने कहा, "सिनेमाघरों में फिल्म काफी सफल रही. मैं अब सोनी लिव पर इसकी रिलीज के साथ इसे व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं. ओटीटी की खास बात यह है कि यह हर जगह के लोगों तक पहुंच को आसान बनाती है. मुझे उम्मीद है कि बोगनविलिया दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.'
कब और कहां रिलीज होगी फहाद की साइको थ्रिलर
मतलब ये कि अब आप 'बोगनविलिया' को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकेंगे. ये फिल्म 13 दिसंबर से 2024 से उपलब्ध रहेगी. बात करें फिल्म की तो इसे निर्देशन अमल नीरद ने किया है और इसे लाजो जोस के साथ मिलकर लिखा है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.