दिवाली पर आएगी MG की प्रीमियम SUV Gloster, ऐसे फीचर्स न कभी देखे, न कभी सुने
हेक्टर (Hector) के बाद MG Motor एक और SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. इस प्रीमियम SUV का नाम है Gloster जिसे MG इस दिवाली में लॉन्च करेगी. ये एक 7 सीटर प्रीमियम SUV होगी, जिसे डीलरशिप तक पहुंचाने का काम भी शुरू हो चुका है. हालांकि इसकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
नई दिल्ली: हेक्टर (Hector) के बाद MG Motor एक और SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. इस प्रीमियम SUV का नाम है Gloster जिसे MG इस दिवाली में लॉन्च करेगी. ये एक 7 सीटर प्रीमियम SUV होगी, जिसे डीलरशिप तक पहुंचाने का काम भी शुरू हो चुका है. हालांकि इसकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इस प्रीमियम SUV में क्या खास फीचर्स है, इस पर एक नजर डालते हैं.
सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
MG Gloster में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. जो आपके लेटेस्ट स्मार्टफोन एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है. जबकि इसके प्रतिस्पर्धी Fortuner और Endeavour में 9 इंच और 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं. इसमें 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन भी मिलता है. सेंट्रल AC वेंस्ट्स मिलते हैं, जिसे आप मैनुअल कंट्रोल कर सकते हैं.
देश की पहली ऑटोनॉमस SUV
MG का कहना है कि Gloster भारत की पहली ऑटोनॉमस (autonomous) प्रीमियम SUV होगी. ये ऑटोनॉमस ब्रेकिंग इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम के साथ आती है. किसी भयानक हादसे की सूरत में ये ब्रेक पूरी ताकत के साथ अपने आप लग जाते हैं.
इसमें एक वॉर्निंग सिस्टम (warning system) भी है, जो किसी हादसे से पहले ड्राइवर को विजुअल और ऑडियो अलर्ट जारी करता है.
हैंड्स फ्री ऑटो पार्किंग
MG की Gloster अपने सेगमेंट ऐसी पहली कार होगी जिसमें हैंड्स फ्री-ऑटो पार्किंग सिस्टम दिया गया है. इसमें एक सेंसर दिया गया है जो पार्किंग एरिया में गाड़ी को खड़ी करने में मदद करता है. इसके लिए ये क्लाउड कंप्यूटिंग (cloud computing) डेटा का इस्तेमाल करता है. जिससे वो आस-पास की चीजों का अनुमान लगाता है.
एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
Gloster अपनी कैटेगरी में पहली कार है जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है. जो लेजर, रडार और कैमरा की मदद से सड़क पर दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी बनाए रखता है.
64 रंगों की एंबिएंट लाइटिंग
MG Gloster 64 रंगों वाले एंबियंट लाइनिंग सिस्टम के साथ आता है. जो इंस्ट्रूमेंट पैनल, डैशबोर्ड, स्विचेज के लिए अलग अलग होती है. इससे कार केबिन को बेहतर माहौल मिलता है. आंखो और दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता.
कितनी होगी कीमत
MG Gloster SUV की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान अबतक नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि त्यौहारी सीजन के आसपास कंपनी इसे लॉन्च करेगी। जिसकी कीमत 30 लाख रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़ें: EPFO दफ्तर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे पाएं PF की शिकायतों का समाधान
MG Gloster की सीधी टक्कर Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 होगी.
LIVE TV