EPFO दफ्तर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे पाएं PF की शिकायतों का समाधान
Advertisement
trendingNow1739649

EPFO दफ्तर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे पाएं PF की शिकायतों का समाधान

प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) को लेकर अगर आपकी कोई शिकायत है, तो इसके लिए आपको PF ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, ये काम आप घर बैठे बड़े आराम से ऑनलाइन ही कर सकते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) को लेकर अगर आपकी कोई शिकायत है, तो इसके लिए आपको PF ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, ये काम आप घर बैठे बड़े आराम से ऑनलाइन ही कर सकते हैं. सरकार ने कर्मचारियों की PF से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करने के लिए ई-इंस्पेक्शन पोर्टल पर ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. इसपर मिली शिकायतों के आधार पर पहले चरण में 35 हजार कंपनियों को नोटिस भी दिया जा चुका है. 

  1. PF शिकायतों का ऑनलाइन होगा निपटारा
  2. EPFO दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
  3. ई-इंस्पेक्शन पोर्टल पर ऑनलाइन सुविधा शुरू 
  4.  

PF के लिए ऑनलाइन विकल्प
कर्मचारियों को भविष्य निधि (Provident Fund) से जुड़ी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन विकल्प दिया गया है. EPFO की ओर से ई-इंस्पेक्शन शिकायत पोर्टल शुरू किया गया है. इसमें कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और विभाग के अफसर और निरीक्षक उस कर्मचारी की कंपनी में जांच करने नहीं जाएंगे. बल्कि शिकायत के आधार पर संबंधित कंपनी से ऑनलाइन ही दस्तावेज मांगेंगे और उनका समाधान करेंगे. उसकी शिकायतों के निपटारे की पूरी प्रक्रिया शिकायतकर्ता के पास मोबाइल पर पहुंचती रहेगी.

सरकार को मिल रही थीं शिकायतें 
दरअसल, सरकार के पास PF से जुड़ी कई शिकायतें आईं थी, जिसमें विभाग के अधिकारियों और निरीक्षकों पर वसूली के लिए कंपनी के कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप था. इसलिए अब पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करके विभाग ने ई-इंस्पेक्शन को देशभर के सभी PF कार्यालयों में लागू किया गया है. शिकायतों के आधार पर पहले चरण में 35 हजार कंपनियों को नोटिस दिया गया है. 

ऐसी शिकायतें आईं 
PF की कटौती नहीं होना 
PF कटौती मानक के मुताबिक नहीं होना
कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी होने के बाद भी PF कटौती नहीं होना
कंपनी की ओर से PF का समय से भुगतान नहीं किया जाना

ये भी पढ़ें: करना चाहते हैं FD में निवेश, इन बैंकों में मिल रहा है 8% से ज्यादा ब्याज

ये भी देखें-

Trending news