Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी अपना साम्राज्य तेजी से बढ़ा रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज आईटी से लेकर पेट्रो कैमिकल तक, ग्रीन एनर्जी से लेकर टेलीकॉम तक, रिटेल से लेकर फैशन तक उनका कारोबार फैला है.  अब वो अपना कारोबार फिल्म इंडस्ट्रीज तक फैला रहे हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी बॉलीवुड धर्मा प्रोडक्शन खरीदने की तैयारी में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन खरीदने की तैयारी में है. इस डील के साथ ही रिलायंस की विस्तार कंटेंट प्रोडक्शन सेक्टर में हो जाएगा.  हालांकि धर्मा प्रोडक्शन में कितनी हिस्सेदारी को लेकर ये डील हो रही है इसे लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.  


मुकेश अंबानी का एक और दांव  


कुछ कुछ होता है से लेकर कभी खुशी कभी गम जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने वाली करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बीते कुछ समय से खरीदार की तलाश में है. करण जौहर की कंपनी में 90.7% की हिस्सेदारी है. जबकि उनकी मां के पास 9.24 फीसदी की हिस्सेदारी है. धर्मा प्रोडक्शन में करण अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इसके लिए उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत चल रही है, हालांकि कितनी हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत चल रही है इसे लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.  जियो स्टूडियो, वायकॉम 18 स्टूडियो, कोलोसियम मीडिया और बालाजी में मेज्योरिटी हिस्सेदारी वाली रिलायंस अब धर्मा प्रोडक्शन में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की दिशा में काम कर रही है.  


रिलायंस से पहले इस डील के लिए म्यूजिक कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड का नाम आ रहा था. खबरें आ रही थी कि सारेगामा जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन में एक बड़ा हिस्सा ले सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस इस वक्त किसी इंवेस्टमेंट की तलाश कर रहा है. दरअसल बॉक्स ऑफिस में हो रहे उतार-चढ़ाव, स्टारकास्ट की बढ़ती फीस के चलते धर्मा प्रोडक्शन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन को बड़े निवेशक की तलाश है.