Reliance Jio Financial Service-JFSL: अगस्त 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई रिलायंस इंडस्ट्री की फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी ने कम वक्त में ही बड़ा धमाका कर दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) के शेयरों में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी को देखने को मिली. शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर 15 फीसदी बढ़कर 347 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 महीने में कंपनी का कमाल  


महज 6 महीने पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई इस कंपनी ने जबरदस्त तेजी दिखाई. कंपनी ने 2 लाख करोड़ के मार्केट कैप को छू लिया है. इस साल की बात करें तो कंपनी के शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा तेजी आ चुकी है.  शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये के पार  पहुंच गया. वहीं शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20,20,470.88 करोड़ रुपये रहा.


जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयरों का हाल


बाजार बंद होने पर एनएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 10.62 प्रतिशत बढ़कर 335 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर यह 10.18 प्रतिशत चढ़कर 333.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एनएसई और बीएसई पर 14.50 प्रतिशत तक चढ़कर 347 रुपये प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. बीएसई में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 27,922.69 करोड़ रुपये बढ़कर 2,20,458.96 करोड़ रुपये हो गया. सत्र की समाप्ति पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,12,136.16 करोड़ रुपये रहा. 


अगर रिलायंस के शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शेयर 0.78 प्रतिशत बढ़कर एनएसई पर 2,986.55 रुपये और बीएसई पर 2,986.35 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, आरआईएल का शेयर एनएसई पर 2,995.10 रुपये और बीएसई पर 2,996.15 रुपये प्रति शेयर के अपने नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 15.44 अंक गिरकर 73,142.80 पर जबकि निफ्टी 4.75 अंक मामूली फिसलकर 22,212.70 अंक पर बंद हुआ.