Multibagger Stock 2022: शेयर मार्केट में कई कंपनियों के स्टॉक्स (Multibagger Stock) ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ एक साल में  निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं यह एक एफएमसीजी कंपनी का स्टॉक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल में निवेशक हुए लखपति
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज का स्टॉक उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसने केवल एक साल में निवेशकों को लखपति बना दिया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 572.05 है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 12.50 है. 


5 दिन में 100 रुपये बढ़ गया शेयर
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयर आज रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर में आज 4.99 फीसदी की तेजी रही है. आज के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 27.20 रुपये बढ़ा है और 572.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है. पिछले 5 दिनों का चार्ट देखें तो इस अवधि में कंपनी के शेयर ने 21.52 फीसदी की तेजी रही है. पिछले 5 दिनों में ही कंपनी का शेयर 101.30 रुपये बढ़ गया है. 5 दिन पहले कंपनी का शेयर 470 के लेवल पर था. 


6 महीने में 1800 फीसदी का दिया रिटर्न
अगर पिछले एक महीने का चार्ट देखें तो कंपनी के शेयर में 178.10 फीसदी की तेजी रही है. 17 अगस्त को कंपनी का शेयर 205 के लेवल पर था और एक महीने में स्टॉक में 366.35 रुपये की तेजी आई है. इसके अलावा 6 महीने में शेयर में 1,829.34 फीसदी की तेजी रही है. इस अवधि में शेयर 542.40 रुपये बढ़ा है. 


जानें क्या है कंपनी का कारोबार?
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड उच्च गुणवत्ता वाला खाद्य तेल बेचती है. इस कंपनी की स्थापना 1992 में अहमदाबाद में हुई थी. अंकुर रिफाइंड कॉटनसीड ऑयल, अंकुर रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, अंकुर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और अंकुर रिफाइंड कॉर्न ऑयल कंपनी के प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी 110 टन रिफाइंड तेल की दैनिक क्षमता वाली कंपनी की रिफाइनिंग फैक्ट्री चंगोदर में स्थित है. 


1 लाख बन गए 43 लाख
अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो यह अब बढ़कर 77.82 लाख हो गया होगा क्योंकि स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में 7,682.99 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया था तो वह राशि अब 43.60 लाख होगी.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर