Multibagger Stock: पिछले 2 सालों में कई पेनी स्टॉक्स (Penny stock) ने निवेशकों को बंपर फायदा दिया है. आज हम आपको एक ऐसे FMCG स्मॉलकैप शेयर (Smallcap Stock) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 4 सालों में 650 फीसदी का रिटर्न दिया है. Mishtann Foods के शेयर इन्हीं में से एक हैं. अगर आपने इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका पैसा आज 14 लाख हो गया होता. आइए जानिए कैसे-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

650 फीसदी की हुई ग्रोथ
इसी तरह पिछले चार सालों में बीएसई में लिस्टेड मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 1.50 रुपये के लेवल से बढ़कर 11 रुपये प्रति शेयर के लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 650 फीसदी की ग्रोथ हुई है. 


1 महीने में ही हो जाता मुनाफा
Mishtann Foods के शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका ये पैसा आज 1.30 लाख हो जाता है. यदि किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 90,000 हो जाता क्योंकि कंपनी ने 1:1 बोनस शेयरों की घोषणा की है, जिससे शेयरधारकों का नुकसान वास्तविक मूल्य गिरावट का आधा हो गया है. 


2022 की शुरुआत में लगाया होता पैसा तो जानें कितना मिलता?
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 2022 की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.03 लाख हो जाता.


1 लाख के बदले मिलते 3 लाख
अगर निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.20 लाख हो जाता. अगर निवेशक ने दो साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो इसका 1 लाख आज 1.30 लाख हो जाता जबकि यह तीन साल में 6 लाख हो जाता.


4 साल पहले लगाए होते पैसे तो होता 13 लाख का फायदा
अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 14 लाख हो जाता.


52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल
बीएसई पर मल्टीबैगर पेनी स्टॉक का मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम करीब 15.50 लाख है  पिछले 20 दिनों के औसत ट्रेड वॉल्यूम 35.95 लाख से काफी कम है.स्मॉल-कैप FMCG स्टॉक का मार्केट कैप 549 करोड़ है. बीएसई पर इसका 52-सप्ताह का रिकॉर्ड लेवल 19.55 है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 7.80 है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर