Gold Price: देश में लोग फेस्टिवल सीजन का आनंद उठा रहे हैं. इस फेस्टिवल सीजन में लोग सोना-चांदी भी काफी खरीदते हैं. वहीं लोग अगर सोना-चांदी की खरीद करते हैं तो उससे जुड़ी कंपनियों पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलता है और वो कंपनियां भी ग्रो करती है. वहीं अब शेयर मार्केट में एक ऐसी ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी का शेयर शामिल है, जिसने इस साल शानदार मुनाफा कमाकर दिया है और अब भी शेयर अपने हाई प्राइज पर कारोबार कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिया इतना रिटर्न


इस कंपनी का नाम U H Zaveri Ltd है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले काफी कम वक्त में निवेशकों को बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. वहीं सिर्फ इस साल कंपनी ने निवेशकों को 254 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी को कंपनी के शेयर के दाम 12.50 रुपये थे. इसके बाद इस कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिली.


हाई प्राइज


अगस्त में इस शेयर की कीमत 17 रुपये पहुंच चुकी थी और इसके बाद इसने एकतरफा तेजी पकड़ी. अब 10 अक्टूबर 2022 को इस कंपनी के शेयर का नाम 44.30 रुपये पर पहुंच चुका है. इस शेयर का 52 वीक लो प्राइज 12.50 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज और ऑल टाइम हाई प्राइज 44.30 रुपये है.


बोनस शेयर


वहीं अब कंपनी अपने निवेशकों को एक और तोहफा देने वाली है. दरअसल, कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले बोनस शेयर को 2:3 के रेशियो में जारी करने वाली है. इसके लिए 19 अक्टूबर 2022 रिकॉर्ड डेट तय हुई है.


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर