Largest Airport: एयरपोर्ट देशों को देशों से शहरों को शहरों से और लोगों से लोगों को जोड़ता है. दुनिया के कुछ देशों को छोड़कर लगभग सभी देशों में एयरपोर्ट हैं. लेकिन सऊदी अरब का किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है.
Trending Photos
King Fahd bin Abdulaziz Airport: एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की जद वाली इस दुनिया में एयरपोर्ट का रोल बहुत ही अहम हो जाता है. एयरपोर्ट देशों को देशों से शहरों को शहरों से और लोगों से लोगों को जोड़ता है. दुनिया के कुछ देशों को छोड़कर लगभग सभी देशों में एयरपोर्ट हैं. लेकिन सऊदी अरब का किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है.
यह एयरपोर्ट सऊदी अरब के दमाम में लगभग 780 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. लैंड के हिसाब से यह एयरपोर्ट वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम सऊदी अरब के किंग फहद बिन अब्दुलअजीज अल सऊदी के नाम पर रखा गया है. यह हवाई अड्डा दुनिया के सबसे शानदार हवाई अड्डों में से एक माना जाता है.
इस एयरपोर्ट बेहतरीन लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि यह एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि पूरा मुंबई शहर इसमें समा जाए.
कितनी है एयरपोर्ट की क्षमता?
इस एयरपोर्ट को अक्टूबर 1999 में पहली बार ऑपरेट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एयरपोर्ट की मदद से हर साल लगभग 2 करोड़ लोग ट्रैवल करते हैं. वहीं, पैसेंजर कैपिसिटी के हिसाब से यह एयरपोर्ट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. यह एयरपोर्ट हर साल 1 लाख 25 हजार टन कार्गो सप्लाई करता है. एयरपोर्ट परिसर के अंदर एक मस्जिद भी है, जिसमें लगभग 2 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं.
दो बड़े विमानों को किया जा सकता है एडजस्ट
इस एयरपोर्ट पर आसानी से दो बड़े विमानों, एयरबस A340-600 और बोइंग 747-400 (लंबी दूरी का, उच्च क्षमता वाला वाइड-बॉडी एयरलाइनर) को एडजस्ट कराया जा सकता है. इस हवाई अड्डे पर दो समानांतर रनवे हैं, जिनकी लंबाई 4,000 मीटर (13,123 फीट) है.
किंग फहद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BAH) के बीच सिर्फ 47 मील (76 किमी) की दूरी है. किंग फहद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सऊदी अरब को दुबई के व्यस्त महानगर से जोड़ता है.