Multibagger Stock For 2025: शेयर मार्केट में कई कंपनियों के स्टॉक्स ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. अगर आप भी किसी शेयर (multibagger stocks) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर कंपनी हैवेल्स इंडिया (havells share price) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14000 लगाकर करोड़पति बने निवेशक
अगर आपने 21 साल पहले इस कंपनी के शयेर में 14,000 का निवेश किया होता तो आपको आज बदले में करोड़ों रुपये मिल जाते. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आगे भी आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयर में तेजी जारी रह सकती है. 


1,347.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है शेयर
अगर ब्रोकरेज फर्म की बात करें तो वह भी इस पर बुलिश हैं. इस शेयर में 1 महीने के अंदर ही करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने 1450 का टारगेट लेवल दिया है और अभी ये स्टॉक मार्केट में 1,347.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 


6 महीने में कितनी रही स्टॉक में तेजी 
पिछले 5 कारोबारी सत्र में शेयर में 3.14 फीसदी की तेजी रही है. इस दौरान स्टॉक 41 रुपये बढ़कर 1,347.90 के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर में 7.67 फीसदी की बढ़त रही है. 


5 सालों में कितना बढ़ा स्टॉक
अगर पिछले 5 साल का चार्ट देखेंगे तो 6 अक्टूबर 2017 को कंपनी का शेयर 510.15 के लेवल पर था. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 164.22 फीसदी का रिटर्न दिया है और इस अवधि में स्टॉक 837.75 रुपये बढ़ गया है. 


21 सालों में निवेशक हुए करोड़पति
वहीं, 23 मार्च 2001 को इस शेयर की वैल्यू 1.89 रुपये थी. इस अवधि में शेयर ने 71,217.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर 1,346.01 रुपये चढ़ा है. अगर किसी व्यक्ति ने 1.89 रुपये के भाव पर 14 हजार रुपये लगाकर कंपनी के 7400 शेयर लिए थे तो आज उनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए हो चुकी है.


रिकॉर्ड और लो लेवल
इस शेयर का मार्केट में 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 1,504.45 रुपये है और लो लेवल 1,037.40 रुपये है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर