नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले परामर्श बैठक में राज्य के वित्त मंत्रियों को संबोधित किया. सीतारमण ने परामर्श बैठक में कहा कि जब तक केंद्र और राज्य मिलकर कार्य नहीं करेंगे तब तक कोई भी लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल होगा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आर्थिक विकास संबंधी नीति बनाएं और उसका रास्ता तैयार करें. लेकिन इन नीतियों को धरातल पर लागू कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार
13वें वित्त आयोग के मुकाबले 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर हाल के वर्षों में राज्यों को 8,29,344 करोड़ से बढ़ाकर 12,38,274 करोड़ रुपये दिए गए. वित्त मंत्री ने कहा कि देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.