वित्त मंत्रालय का नया आदेश, विभागों से कहा- `एयर इंडिया का बकाया चुकाएं और कैश में टिकट खरीदें`
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें सभी विभागों से जितनी जल्दी हो सारे बकाए को क्लियर करने को कहा गया है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने बुधवार को सभी मंत्रालयों और विभागों से कर्ज में डूबी एयर इंडिया (Air India) का बकाया तुरंत चुकाने को कहा. साथ ही सरकार ने कहा कि अब से केवल नकद में ही टिकट खरीदें. आपको बता दें कि सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही एयर इंडिया को टाटा समूह (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Pvt. Ltd.) को 18,000 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला लिया था.
एयर इंडिया से ही यात्रा करते थे सभी अधिकारी
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के व्यय विभाग ने साल 2009 के एक आदेश में कहा था कि अधिकारी केवल एयर इंडिया से यात्रा कर सकते हैं. इसमें एलटीसी सहित हवाई यात्रा (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों) के मामलों में, जहां भारत सरकार इन हवाई मार्गों का खर्चा उठाती है.
यह भी पढ़ें: 5000 KM दूर तक बरपेगा 'अग्नि' का कहर, दुश्मन की काल है ये 'महामिसाइल'
एयरलाइन ने बंद कीं ऋण सुविधाएं
व्यय विभाग ने कहा कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विनिवेश (Disinvestment) की प्रक्रिया जारी है, और एयरलाइन ने हवाई टिकटों के लिए ऋण सुविधाएं बंद कर दी हैं. आपको बता दें कि विभाग ने एक ऑफिस मेमोरेंडम (Office memorandum) में कहा, ‘सभी मंत्रालयों/विभागों को एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाने का निर्देश दिया जाता है. अगले निर्देश तक एयर इंडिया से हवाई टिकट नकद में खरीदें.’
LIVE TV