5 हजार KM तक मार करने वाली अग्नि-5 का सफल परीक्षण, दुश्मन की काल है ये 'महामिसाइल'
Advertisement
trendingNow11016180

5 हजार KM तक मार करने वाली अग्नि-5 का सफल परीक्षण, दुश्मन की काल है ये 'महामिसाइल'

सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-5 (Ballistic Missile, Agni-5) का सफल प्रक्षेपण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया.

फाइल फोटो साभार: Reuters

नई दिल्ली: सतह से सतह पर 5 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल (Agni 5 Missile) का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया. जमीन से जमीन पर मार करने वाले इस बैलेस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile, Agni-5) को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से लॉन्च किया गया.

टाइमिंग बेहद अहम

अग्नि-5 का सफल परीक्षण (Agni-5 Successfully Launched) विश्वस्त न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की भारत की नीति के अनुरूप है. भारत ने इस मिसाइल का एक और परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब, पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा पर डेढ़ साल से अधिक समय से तनाव है. दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकियों को भेजकर माहौल बिगाड़ने की साजिश में जुटा है.

यह भी पढ़ें: तय समय से 20 मिनट पहले ही उड़ गई फ्लाइट, जहां से बैठे थे यात्री वहीं लेकर आ गई वापस

अग्नि 5 की खास बातें

- इस मिसाइल में तीन चरणों वाले ठोस ईंधन वाले इंजन का उपयोग होता है
- बहुत सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
- तीन चरणों में कर सकती है मार.
- 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौड़ी है.
- 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. 

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news