Nitin Gadkari: देश में सड़कों पर अक्‍सर लंबा जाम गलत तरीके से पार्क होने वाले वाहनों के कारण लग जाता है. अब इससे छुटकारा पाने के ल‍िए केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी खास तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर गडकरी ने प‍िछले द‍िनों कई कार्यक्रमों में खास ऐलान क‍िया था. उनकी इस घोषणा को सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान प‍िछले द‍िनों कहा था क‍ि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करता है तो उसकी तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम द‍िया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार-बाइक चलाने वाले और चौंक गए थे


उनकी तरफ से की गई इस घोषणा के बाद कार, बाइक चलाने वाले और चौंक गए थे. खबर है क‍ि सरकार इस योजना पर लगातार आगे बढ़ रही है. इस कानून को जल्‍द अमल में लाया जा सकता है. गडकरी ने यह भी बताया था क‍ि इस न‍ियम के लागू होने के बाद शहरों में लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत म‍िलेगी. उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि गलत तरीके से व्‍हीकल पार्क करने वाले से इस गलती के ल‍िए 1,000 रुपये जुर्माना ल‍िया जाएगा.


गलत आदत पर लगाम लगाना मकसद
गडकरी ने कहा था क‍ि इस कानून को लाने का मकसद गलत तरीके से वाहन पार्क करने की आदत पर लगाम लगाना है. उन्‍होंने कहा था, 'मैं एक कानून लाने वाला हूं-उसके अनुसार जो भी सड़क पर वाहन पार्क करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम द‍िया जाएगा.'