Mumbai-Goa: अगर मुंबई से गोवा या गोवा से मुंबई का सफर तय करना है तो कुछ ही महीने में लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान भी कर दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिससे राज्य के कोंकण क्षेत्र में विकास को बड़ी गति मिलेगी. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने नई परियोजनाओं की भी घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितिन गडकरी अपडेट
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने पलास्पे-इंदुपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों को पक्का करने के लिए पनवेल में आयोजित ‘भूमि पूजन’ समारोह के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि ठेकेदार की समस्याओं, भूमि अधिग्रहण, मंजूरियों जैसे मुद्दों के कारण राज्य के कोंकण क्षेत्र में कई काम रुके हुए हैं.


सड़क परियोजना
इस दौरान गडकरी ने 13,000 करोड़ रुपये की लागत से मोरबे-करंजदे सड़क के निर्माण की भी घोषणा की. यह सड़क जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से होकर जाएगी और मुंबई-दिल्ली के बीच की दूरी को घटाकर 12 घंटे कर देगी. उन्होंने कहा कि 1,200 करोड़ रुपये से कालम्बोली जंक्शन और 1,200 करोड़ रुपये से पगोडे जंक्शन पर भी काम जल्द ही शुरू होगा.


मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग
उन्होंने कहा कि काफी समय से रुके हुए मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिससे कोंकण क्षेत्र के विकास की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा. गडकरी ने कहा, ‘‘मुंबई-गोवा राजमार्ग, महाराष्ट्र के कोंकण में 66 पर्यटन स्थलों को जोड़ता है. इससे विकास को बहुत बढ़ावा मिलेगा. यह फलों के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र से फलों और अन्य उत्पादों का जल्द परिवहन भी सुनिश्चित करेगा.’’


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं