LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC Share Price) के शेयरों ने कमाल कर दिया है. आज पहली बार कंपनी का स्टॉक 1000 के लेवल को पार कर गया है. सोमवार को कारोबार के दौरान LIC का शेयर 6 फीसदी चढ़ा है. इस तेजी के बाद में कंपनी का मार्केट कैप छह लाख करोड़ रुपये भी ज्यादा हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कंपनी का स्टॉक 5.32 फीसदी यानी 50.30 रुपये की तेजी के साथ 995.75 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज के कारोबार के दौरान एक समय यह शेयर 8.81 फीसदी बढ़कर 52-सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल 1,027.95 रुपये पर पहुंच गया था. NSE पर इसका शेयर 5.64 फीसदी बढ़कर 998.85 रुपये पर रहा. 


6,32,721.15 करोड़ पहुंचा एमकैप


शेयर बाजार में तेजी के बीच एलआईसी का मार्केट कैप 35,230.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,721.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस साल अबतक एलआईसी का शेयर 20 फीसदी तक चढ़ चुका है. 


6 महीनों में कितना बढ़ा स्टॉक?


पिछले 6 महीनों में एलआईसी ने निवेशकों को 51.90 फीसदी यानी 340.20 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 65.99 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


SBI को भी छोड़ा पीछे


वहीं, पिछले महीने एलआईसी मार्केट कैप के हिसाब से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,46,521.81 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है.


मई 2022 में हुई थी लिस्टिंग


देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC  मई, 2022 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी. उस समय सरकार ने IPO के जरिये एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. कंपनी में अब भी सरकार के पास 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है.