होली पर घर जाने की नहीं होगी टेंशन, जानिए किन रूट्स पर रेलवे चला रही है स्पेशल ट्रेन
होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में यदि आप भी घर जाने का प्लान कर रहे हैं और टिकट नहीं मिल पा रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में यदि आप भी घर जाने का प्लान कर रहे हैं और टिकट नहीं मिल पा रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. होली के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. इनमें से अधिकतर ट्रेनों नॉर्दन रेलवे जोन में चलाई जाएंगी. नॉर्दन रेलवे की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि होली के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. इस बार होली 10 मार्च की है. उत्तर रेलवे ने 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है.
ये सभी ट्रेने कुल 430 फेरे लगाएंगी जिससे कि यात्रियों को सहूलियत हो और भीड़ न बढ़ने पाए. इससे पहले भी इंडियन रेलवे ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें:- होली से पहले गर्म होगी आपकी जेब, यकीन नहीं होता तो पढ़ें ये पांच बातें
कहां से कहां तक चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन
छपरा से दिल्ली, मुंबई से पटना, मुंबई से वाराणसी, पुणे से दानापुर, पुणे से बल्हारशाह, आनंद विहार से गया, पटना से पुणे, नई दिल्ली से पटना, बरौनी, वाराणसी के साथ ही आनंद विहार से कटरा और लखनऊ के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी. हजरत निजामुद्दीन से पुणे, लखनऊ के बीच भी ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है. वहीं चंडीगढ़ से गोरखपुर, सहारनपुर से अंबाला कैंट, बठिण्डा से वाराणसी और गाजियाबाद से अलीगढ़ भी स्पेशल ट्रेन चलेगी.
यह भी देखें:-
7-8 मार्च को रहेगी विशेष सतर्कता
रेल अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च को शनिवार है और नौ मार्च को रविवार. ऐसे में अधिकांश लोग शुक्रवार व शनिवार को ही अपने घरों को निकालना चाहेंगे. क्योंकि दस मार्च को होली है. ऐसे में तीन से चार दिन का अवकाश होने के कारण सबसे ज्यादा भीड़ शुक्रवार व शनिवार को ट्रेनों में होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, वापसी में यही भीड़ बुधवार को सबसे अधिक रहेगी.