पटना, सहरसा, दरभंगा और कोटा के लिए रेलवे चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन
Advertisement
trendingNow1508259

पटना, सहरसा, दरभंगा और कोटा के लिए रेलवे चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन

होली के पर्व पर आवागमन करने वाले मुसाफिरों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने कई गंतव्‍यों के लिए होली स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: होली के चलते किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना अब संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में मुसाफिरों की मदद के लिए रेलवे ने पटना से आनंद विहार, सहरसा से अंबाला, दरभंगा से अंबाला और पटना से कोटा के लिए होली स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये सभी होली स्‍पेशल ट्रेन 28 मार्च तक परिचालित की जाएंगी. भारतीय रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, होली स्‍पेशल के तौर पर चलाई जा रही ये सभी ट्रेने कुल आठ फेरे लगाएंगी. 

  1. मुसाफिरों की सूहिलयत के लिए रेलवे चलाएगी होली स्‍पेशल ट्रेन
  2. रेलवे का दावा, हजारों मुसाफिरों को मिलेगा इस कवायद का फायदा
  3. 28 मार्च तक परिचालित की जाएंगी होली स्‍पेशल ट्रेनें

पटना- आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन
पटना- आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट होली स्‍पेशल ट्रेन (02365) 24मार्च को रात 8.25 बजे पटना से प्रस्‍थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल (02366) आनंद विहार टर्मिनल से 25मार्च को सुबह 6.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.45 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित 2 टीयर, 4 वातानुकूलित 3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी सह-सामानयान के कोच होंगे. यह होली स्पेशल ट्रेन मार्ग में आरा, बक्‍सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन (मुगलसराय), इलाहाबाद और कानपुर सेन्ट्रल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

सहरसा-अम्बाला जनसाधारण होली स्पेशल ट्रेन
सहरसा-अम्बाला जनसाधारण होली स्पेशल ट्रेन (05533) सहरसा से 23और 24मार्च को शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन तड़के 12.15 बजे अम्बाला पहुंचेगी. 18 सामान्य डिब्बों वाली यह ट्रेन मार्ग में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगडिया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद और  सहारनपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी .

दरभंगा-अम्बाला जनसाधारण होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05541 दरभंगा-अम्बाला जनसाधारण स्पेशल 23मार्च और 28मार्च को दोपहर 3 बजे दरभंगा से प्रस्‍थान  करके अपनी यात्रा के अगले दिन शाम 7 बजे अम्बाला पहुंचेगी. 18 सामान्य श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों वाली यह ट्रेन मार्ग में कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद और  सहारनपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

पटना-कोटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03237 पटना-कोटा होली स्पेशल ट्रेन 24मार्च को पटना से शाम 5.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 5.30 बजे कोटा पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन 03238 कोटा-पटना होली स्पेशल 25मार्च को कोटा से शाम 7 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 5.15 बजे पटना पहुंचेगी. 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, 1 वातानुकूलित 2 टीयर, 2वातानुकूलित 3 टीयर, 12 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली यह होली स्पेशल मार्ग में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, कासगंज, मथुरा जंक्‍शन, भरतपुर और सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news