लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका लगने जा रहा है. प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा हुआ है. प्रदेश में सीएनजी 8.30 रुपये बढ़ गई है, जबकि पीएनजी के दामों में 6.30 रुपये का इजाफा हुआ है.


इतनी हुई कीमतें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएनजी की नई कीमत अब लखनऊ और उन्नाव में 72.50 से बढ़कर 80.80 रुपये होगी. पीएनजी की दर अब 38.50 रुपये प्रति स्टैंर्डड क्यूबिक मीटर से बढ़कर 45 रुपये होगी. इससे पहले दिसंबर में सीएनजी और पीएनजी में करीब ढाई रुपये की बढोतरी की गई थी.


मुंबई में सस्ती हुई कीमतें


मुंबई में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में कटौती की गई है. गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी (CNG) के खुदरा मूल्य में छह रुपये प्रति किलो और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस (PNG) में 3.50 रुपये घन मीटर कम करने की घोषणा की है. MGL ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत करने का फैसला किया है. इस निर्णय के साथ मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सीएनजी का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी की खुदरी कीमत 36 रुपये घन मीटर हो गया. 


पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर


वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज यानी एक अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं. देशभर में तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेट्स में लगातार इजाफा हो रहा था. IOCL के लेटेस्ट रेट्स के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 101.81 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. 


LPG गैस सिलेंडर हुआ 250 रुपये महंगा


इसी के साथ एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं. इस बार LPG गैस सिलेंडर एक झटके में 250 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि ये वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को फिलहाल राहत मिली है. बता दें कुछ दिन पहले ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था.


LIVE TV