नई दिल्ली: Petrol- Diesel Price: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत नए रिकॉर्ड को छू रही है.17 राज्यों में पेट्रोल का रेट 100 रुपए के पार पहुंच चुका है. इस बढ़ोतरी की वजह क्या है? फ्यूल की बढ़ती कीमत सबसे बड़ा कारण है कि इस पर वसूले जाना वाला टैक्स बहुत ज्यादा है. वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार की तरफ से वसूले जाने वाले टैक्स में 88 % का उछाल आया है और इससे सरकारी खजाने में आए 3.35 लाख करोड़ रुपये आए हैं.


लोकसभा में दी गई जानकारी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा में पेट्रोलियम स्टेट मिनिस्टर रामेश्वर तेली की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 से 32.90 रुपए बढ़ा दिया गया. वहीं डीजल पर उत्पाद शुल्क 15.83 से बढ़कर 31.80 रुपए हो गया. 2020 में कोरोना के आने के बाद ग्लोबल लॉकडाउन लग गया था जिसके कारण मांग में भारी गिरावट आई और कच्चे तेल का भाव कई सालों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. ऐसे में सरकार ने टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी की.


ये भी पढ़ें- BharatPe दे रही है जबरदस्त ऑफर! Job ज्वाइन करते ही मिलेगी BMW की सुपर बाइक और दुबई में World Cup टूर


एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन 3.35 लाख करोड़


इस बढ़ती महंगाई ने भले ही जनता की कमर तोड़ दी हो लेकिन सरकारी खजाने को जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है. पूरे वित्त वर्ष (2020-21) में उत्पाद शुल्क का कलेक्शन 3.35 लाख करोड़ रहा जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपए था. अगर एक साल के आधार पर देखें तो इसमें 88 फीसदी की तेजी आई है. 2018-19 में एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन 2.13 लाख करोड़ रुपए रहा था.


चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बंपर वसूली 


वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के बीच सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट जिसमें पेट्रोल- डीजल के अलावा, ATF, नैचुरल गैस और क्रूड ऑयल आता है, उस पर अभी तक 1.01 लाख करोड़ रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में वसूली जा चुकी है. वित्त वर्ष 2020-21 में टोटल एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन 3.89 लाख करोड़ रुपए रहा था.


ये भी पढ़ें- Petrol पंप पर नहीं होंगे ठगी का शिकार, जान लें ये जरूरी नियम; गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज


17 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार


इस वक्त देश के 17 राज्‍यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर या इससे ऊपर है. भोपाल में सबसे पहले पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार पहुंचा था.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV