Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जानिये अपने शहर के भाव
Petrol Price 22 August 2021 Update: देश कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार जा चुका है. लेकिन इसी बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज घटी है. जानें ताजा अपडेट.
Petrol Price 22 August 2021 Update: तेल कंपनियों ने आज यानी 22 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) के अनुसार, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. लेटेस्ट रेट अपडेट के अनुसार, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.
पेट्रोल की कीमत में हुई गिरावट
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, औद्योगिक राजधानी मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है. दरअसल, बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे, और वहीं डीजल की कीमत में अंतिम तीन दिनों में गिरावट देखी गई. और इसी बीच अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को हुई थी.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने दी चेतावनी! ट्रेन में सफर के दौरान की ये गलती तो होगी 3 साल तक की जेल, लगेगा भारी जुर्माना
जून में पेट्रोल 4.32 रुपये महंगा
जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे. जून में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हुआ था. 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा. जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है. 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था.
मई में 4.09 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
इसके पहले मई के महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 16 बार बढ़ाईं गईं. 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है. जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है.
1 साल में पेट्रोल 21.27 रुपये महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 परसेंट बढ़ी हैं. मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं. बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई. पेट्रोल के दाम एक साल में 21.27 रुपये तक बढ़ चुके हैं. 16 अगस्त, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.57 रुपये था.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब किसानों को हर साल 6000 की जगह मिलेंगे 36000 रुपये, जल्दी कर लें ये काम
केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV